यूपी बोर्ड की टॉपर वैष्णवी शुक्ला बनी एक दिन की जिलाधिकारी सुनीं लोगों की समस्याएं
फर्रूखाबाद l मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के तहत "एक दिन की जिलाधिकारी" का कार्यक्रम आयोजित किया गया l
यू0पी0 बोर्ड के वर्ष 2024 में 12वीं की जिला टॉपर बालिका वैष्णवी शुक्ला ने सांकेतिक डीएम की भूमिका निभाई l
जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देश के तहत जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत महिला एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्व का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता पैदा करना जिसके फलस्वरुप उन्हें देश के प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिले। इस दौरान जिले में इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली बालिका वैष्णवी शुक्ला पुत्री अमित शुक्ला निवासी खतराना मोहल्ला, जिला फर्रुखाबाद को एक दिन का जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत सांकेतिक जिलाधिकारी की भूमिका सौंपी गई।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बालिका वैष्णवी शुक्ला बहुत ही होनहार छात्रा हैं इन्होंने इंटर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। सांकेतिक जिलाधिकारी वैष्णवी शुक्ला ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने घर के साथ साथ अपने आसपास भी साफ सफाई रखें। उन्होंने जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारी बनकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है तथा मैं भविष्य में कठिन परिश्रम कर IAS परीक्षा उत्तीर्ण कर जिलाधिकारी ही बनना चाहूंगी। बालिका वैष्णवी शुक्ला को अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) द्वारा बैग, बोतल, डायरी व पैन देकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह आदि उपस्थित रहें।
Oct 07 2024, 17:24