18 एवं 19 अक्टूबर को आदिवासियों के सबसे बड़े मुड़मा जतरा मेले का भव्य आयोजन : शिल्पी नेहा तिर्की
रांची 6 अक्टूबर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि राज्य में आदिवासियों के सबसे बड़े मुड़मा जतरा मेले का भव्य आयोजन इस बार 18 एवं 19 अक्टूबर को किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि सरकारी स्तर से इस मेले को अधिक-से-अधिक सुविधा एवं सहायता प्राप्त हो और इसके लिये जल्द ही उनकी अध्यक्षता में आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा.
मांडर प्रखण्ड के मुड़मा में आज हुई आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, खेलारी के पुलिस उपाधीक्षक, मांडर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं मांडर थाना प्रभारी के साथ मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेले में आनेवाले आगंतुकों, दर्शनार्थियों और सरना धर्मावलम्बियों को अधिक-से-अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रयास किया जाये.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
Oct 07 2024, 12:19