/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721991960731886.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721991960731886.png StreetBuzz वर्षो से प्रभारी प्राचार्य के भरोसे बैरसिया स्वामी विवेकानंद शा. महाविद्यालय Madhya Pradesh
वर्षो से प्रभारी प्राचार्य के भरोसे बैरसिया स्वामी विवेकानंद शा. महाविद्यालय

बैरसिया ::: बैरसिया का एक मात्र शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय लंबे समय से प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहा है। जहा लंबे समय से जमे प्रोफेसर राजू तिलंथे प्रभारी प्राचार्य बने हुए है। प्रभारी प्राचार्य का महाविद्यालय में छात्रों से लेकर स्टॉफ तक विरोध में है। लेकिन प्रभारी प्राचार्य की साठगांठ एव क्षेत्रीय नेताओ की चरण बंदना की बदौलत बे शासन प्रशासन के नियमो को धता बता ड़टे हुए है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुख्यालय पर निवासरत नही रह भोपाल से अपडाउन करते है।वही सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि महाविद्यालय में दो स्थानों पर मूर्ति अनावरण निर्माण में गम्भीर वित्तीय अनिमितताएं होने का संदेह है।

वही  महाविद्यालय में सार्थक - एप एव थम्स मशीन का उपयोग भी बंद बताया जा रहा है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने आयुक्त उच्च शिक्षा एव उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिख स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया के प्रभारी प्राचार्य के कार्यकाल में शासन से प्राप्त समस्त मद की राशियों के खर्च की निष्पक्ष जांच एव छात्र हितों में स्थाई प्राचार्य पदस्थ कराने की मांग की है।

एमपी हाई कोर्ट की तीखी टिप्पणी सरकार गुंडागर्दी से किसी की जमीन बिना मुआवजा दिए नहीं हड़प सकती।


जीतेन्द्र सेन 

जबलपुर::: MP हाई कोर्ट ने ओपन कोर्ट में मौखिक रूप से तल्ख टिप्पणी में कहा कि सरकार गुंडागर्दी से किसी की जमीन बिना मुआवजा नहीं हड़प सकती। इसी के साथ सरकार को आदेश दिए कि याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी शशि पांडे को उसकी जमीन के बदले वर्ष 1988 से अभी तक का मुआवजा 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान करें।

कोर्ट ने कहा कि मुआवजे की उक्त राशि इस दौरान पदस्थ रहे सभी कलेक्टरों से वसूल की जाए। याचिकाकर्ता को यह राशि दो माह के भीतर भुगतान की जाए। न्यायमूर्ति गुरपाल सिंह अहलूवालिया की एकलपीठ ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि आदेश का पालन सुनिश्चित कर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष रिपोर्ट पेश करें

बायपास से लगी जमीन ले ली थी याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी शशि पांडे की ओर से अधिवक्ता आरके संघी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि राज्य शासन ने पांच फरवरी, 1988 को याचिकाकर्ता की अधारताल बायपास से लगी 29 हजार 150 वर्गफुट जमीन ले ली थी।

इतने वर्षों में मुआवजा भी नहीं दिया गया।

इस जमीन के बदले याचिकाकर्ता को मुआवजा नहीं दिया गया और इतने वर्षों में अधिग्रहण की कार्रवाई भी नहीं की गई। इसके पहले भी एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें हाई कोर्ट ने 2006 में याचिकाकर्ता के प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे। वर्ष 2007 में तत्कालीन कलेक्टर ने आदेश तो पारित किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। याचिकाकर्ता ने पुन: 2016 में याचिका दायर कर मुआवजे की मांग की।

बाल विवाह के मुद्दों पर रंगोली बनाकर लोगों को किया जागरूक


भोपाल। भोपाल दीन दयाल कॉलोनी कराटे क्लास प्रशिक्षिका अंजली सैनी एवं कराटे टीम द्वारा नारियल खेड़ा भगत सिंह चौराहा पर शिक्षा से संबंधित रंगोली बनाई। शिक्षा के महत्व,बाल विवाह, घरेलू हिंसा के मुद्दों पर कराटे खिलाडियों ने रंगोली के माध्यम से समाज को जागरुक करने का प्रयास किया। प्रशिक्षिका अंजली सैनी ने बताया कि समाज में लड़कियों , महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को समाज के बीच रखना ताकि लोग समझे और अपराधों पर रोक लगाई जाए।

अंजलि ने बताया की यह कार्य तिनका संस्था के मार्गदर्शन मे किया समाज में लड़के लड़कियों को बराबरी का दर्जा मिले,लड़कियों ओर महिलाओं का सम्मान हो।और जिन लोगों ने रंगोली देखी तो उन्होंने बोला कि आप इतने छोटे छोटे बच्चे होकर इतनी अच्छी चीजें समझा रहे हो ,आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हो।और साथ ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चंद्रमा बनेगा बिंदी, शुक्र का होगा चमकीला रूप... शनिवार की शाम आसमान में होगा यह खास नज़ारा


भोपाल। नवरात्रि की शनिवार की शाम यानी पांच अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिमी आकाश में सूर्यास्त के तुरंत बाद एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। इस दृश्य में हंसियाकार चंद्रमा और चमकता हुआ शुक्र एक जोड़ी के रूप में दिखेंगे। नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने बताया कि यह जोड़ी पांच डिग्री से कम के अंतर पर होगी, जिसे एपल्स कहा जाता है। यह नजारा बिना टेलीस्कोप के एक घंटे तक देखा जा सकेगा। चंद्रमा और शुक्र के मैग्नीट्यूड इस नजदीकी को और भी खास बनाएंगे।

नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने बताया कि शनिवार की शाम दक्षिण-पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्त होने के तुरंत बाद ही ये आकर्षक नजारा देखने को मिलेगा। इसमें चंद्रमा और बिंदी के रूप में चमकता शुक्र जोड़ी बनाते दिखेंगे। ये नजारा स्पष्ट रूप से हर कोई देख सकता है। वीनस और मून की इस नजदीकियों को टेक्निकल रूप से एपल्स कहा जाता है।

सारिका ने बताया कि ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से लगभग 14 डिग्री ऊपर रहकर धीरे-धीरे नीचे आते जाएंगे। इस जोड़ी को सूर्यास्त के बाद एक घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा। इस समय हंसियाकार चंद्रमा माईनस 9.9 के मैग्नीटयूड से चमक रहा होगा। तो वीनस माईनस 4 मैग्नीटयूड से चमक रहा होगा। तो मत चूकिंए किसी खुले स्थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी से साक्षात्कार करने के लिए। ध्यान रखिये ये सिंदूरी शाम को यह समीपता केवल सीमित समय तक ही दिखेगी।

छात्र-छात्राओं ने जाने अधिकार समझीं बारीकियां, पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ

भोपाल। जिले के देहात क्षेत्र में आने वाले थाना सूखी सेवनिया के पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार बच्चों को उनके अधिकारों और कानून के बारे में बताया जा रहा है। बता दें कि सिटी कान्वेंट स्कूल सूखी सेवनिया के कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजनों को सूखी सेवानिया थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू चौधरी , उपनिरीक्षक स्वाती दुबे, गयाराम शाक्य व सहायक उप निरीक्षक बी एल कटारे द्वारा अभिमन्यु 2 अभियान के तहत गुड टच, बेड टच ,महिला संबंधी अपराध , छेड़खानी अपहरण ह्यूमन ट्रैफिकिंग आदि व साइबर अपराध ,मोबाइल से होने वाले अपराध ,इंस्टाग्राम, फेसबुक, हाउस अरेस्ट, यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव नशे से दूर रहने एवं नशा मुक्ति, महिला समानता आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया की यह कार्यक्रम अभिमन्यु 2 अभियान के तहत किए जा रहें है जिसमें बच्चों को और उनके परिजनों को क़ानून सबंधी जानकारी भी दी जा रहीं है तथा स्कूल में पोस्टर लगाए गए हैं। इस मुहिम का मक़सद बाल संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाना और कानून की आवश्यक जानकारी जन जन तक पहुंचाना है।

Bhopal News : कहकशां ए अदब का ताज इस बार उस्ताद शायर जफर सहबाई के सिर पर, जानें क्या है आयोजन

भोपाल। सियासत की एक लंबी पारी खेलने वाले पूर्व विधायक आरिफ अकील जितना राजनीतिक मैदान में सक्रिय रहे, उतना ही जोश साहित्य, संस्कृति, मनोरंजन, भाषा विकास और लोगों के साथ जुड़ने के अवसरों की तलाश में दिखाते रहे हैं। उनके जीवनकाल में आकार लेने वाली एक साहित्यिक संस्था कहकशां ए अदब अपने वजूद के करीब ढाई दशक का लंबा सफर पूरा कर चुकी है। हर महीने शायर, साहित्यकार, पत्रकार या समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति को सम्मानित करने का एक अनवरत सिलसिला भी जारी है। इस कड़ी में इस शनिवार को प्रदेश के उस्ताद शायर कहे जाने वाले जफर सहबाई को एजाज ए खास से नवाजा जाएगा।

हर माह के पहले शनिवार को लक्ष्मी टॉकीज सराय में सजने वाली कहकशां ए अदब महफिल की बागडोर अब पूर्व मंत्री आरिफ अकील के वारिस विधायक आतिफ अकील ने सम्हाल ली है। 5 अक्टूबर की रात यह महफिल ए खास सजाई जाएगी। शहर और प्रदेश के नामवर शायरों के कलाम इस दौरान गूंजेंगे। कार्यक्रम की परंपरा के मुताबिक इस आयोजन के दौरान इस बार भी शायरों और अदीबो का सम्मान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बार का कहकशां ए अदब सम्मान से उस्ताद शायर जफर सहबाई को नवाजा जाएगा। 

कुछ खास है सम्मान

कहकशां ए अदब सम्मान बाकी आयोजनों की तरह ही है। जिसमें शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र होता है। फूलों की मालाएं भी पहनाई जाती हैं। लेकिन चंद फूलों की एक या दो मालाओं पर इसका अंत नहीं होता, सिलसिला शुरू होता है तो सम्मान पाने वाले का चेहरा फूलों की ऊंचाई से ढंक जाने तक चलता रहता है। वर्ष 2002 से निरंतर जारी इस सम्मान समारोह को अब तक कई बड़े नामों का साथ मिला है। कई नामवर और स्थापित शायरों की सफलता की यात्रा इस मंच से ही शुरू होकर देश दुनिया तक पहुंची है।

=================

MP News : आज खुलेगी अकीदतमंदों की लॉटरी, मुंबई में होगा कंप्यूटराइज्ड कुर्रा, देशभर में दिखेगा लाइव, जानें क्या है प्रोग्राम


भोपाल:- हज 2025 में अपनी अकीदत (आस्था) की हाजिरी लगाने वालों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को होगा। देशभर से किए गए लाखों आवेदन से देश को मिले हज कोटे के मुताबिक नामों का चयन किया जाएगा। मुंबई हज कमेटी ऑफ इंडिया के दफ्तर में किए जाने वाले कंप्यूटराइज्ड कुर्रा (लॉटरी) का लाइव प्रसारण देशभर की हज कमेटियों पर भी देखा जा सकेगा। इस प्रक्रिया में मप्र के करीब 10 हजार आवेदक भी शामिल रहेंगे। 

हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक हज 2025 के आवेदकों के नाम शुक्रवार को चुने जाएंगे। इस दौरान हज कमेटी के हिस्से आईं सीटों के लिहाज से हाजियों के नाम कंप्यूटर द्वारा रेंडम पद्धति से तय किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब से भारत के कुल हाजियों के लिए करीब सवा दो लाख सीटों का कोटा मिलेगा। इस वर्ष तय की गई पॉलिसी के अनुसार हज कमेटी के मार्फत जाने वाले हाजियों को कुल कोटे का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा। जबकि बाकी 30 प्रतिशत सीटें निजी टूर ऑपरेटर्स को मिलेंगी। 

प्रदेश से करीब 10 हजार आवेदक 

प्रदेश 

मप्र राज्य हज कमेटी अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि प्रदेशभर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करीब 10 हजार, 832 लोगों ने प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान कुल 22 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसके बाद 9913 आवेदकों में से प्रदेश के कोटे के मुताबिक हाजियों के नाम चुने जाएंगे।

मुंबई में कुर्रा, भोपाल में टकटकी

शुक्रवार को मुंबई में हज 2025 के लिए नामों का चयन किया जाएगा। इस कंप्यूटराइज्ड कुर्रा का लाइव प्रसारण भोपाल में भी देखा जाएगा। हज हाउस स्थित हज कमेटी कार्यालय पर शहर के उलेमा, हज कमेटी अध्यक्ष और सदस्य, हज आवेदक और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

मप्र : फैक्ट फाइल 

कुल आवेदन : 10,832

आवेदन निरस्त : 22

कुर्रा होगा : 9891

65+ आयु के आवेदक : 896

बिना मेहरम हज पर जाने वाली महिला आवेदक : 56

सामान्य श्रेणी के आवेदक : 8939

इनका कहना है 

कुर्रा से चुने जाने वाले आवेदकों को हज कमेटी द्वारा फोन और मैसेज के जरिए सूचना पहुंचाई जाएगी। आवेदक अपने सिलेक्शन की जानकारी हज कमेटी की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

रफत वारसी,

अध्यक्ष, मप्र राज्य हज कमेटी

आप जहाँ चाहेंगे वहाँ आएगी पुलिस - देहात एसपी सिन्हा


भोपाल। शहर में बढ़ रहे बाल अपराधों को देखते हुए पुलिस एवं अन्य सामाजिक संस्थाओ द्वारा बच्चों एवं परिवार जनों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

निब्सिड (बचपन) संस्था, वेल्सपन कम्पनी एवं भोपाल देहात पुलिस द्वारा भोपाल के बालमपुर में सरकारी स्कूल के छात्र - छात्राओं को मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 180 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। इसके साथ ही उन्हें बाल अपराध, गुड टच - बेड टच, सायबर अपराध, सहित महिलाओ से संबधित अपराध के विषय में भी जानकारीयाँ प्रशिक्षण के दौरान सीखने को मिली !

15 दिवसीय सेल्फ प्रोटेक्ट प्रशिक्षण के समापन पर निबसीड संस्था एवं वेल्सपन कम्पनी के पद अधिकारीयों द्वारा मुख्य अतिथि एसपी देहात भोपाल प्रमोद कुमार सिन्हा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। संस्था के भोपाल प्रमुख ने बताया की संस्था कई क्षेत्रों में काम कर रहीं है अभी तक शहरी क्षेत्र में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता था वहीं इस बार पहली बार पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. विनीत कपूर के निर्देश पर देहात क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा लेकिन फिर हमें वेल्सपन कम्पनी बच्चों का उनके परिजनों का क्षेत्रीय पुलिस का एवं ग्रामवासियों का बेहतर योगदान मिला जिसके कारण यह पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया है ! बच्चों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण को पुलिस मास्टर ट्रेनर गोविंद पाल के निर्देश पर अतिथि एवं ग्रामवासियों के सामने चुनिंदा बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों में और ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला !

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल देहात एसपी. प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया गया की आपको जो प्रशिक्षण मिला है वही हमें ट्रेनिंग में मिलता है आप बहुत भाग्यशाली है जो आपको यह अवसर मिला आज से 5 साल बाद ज़ब भी हम कहीं मिलेंगे और आप लोगों में से कई देश सेवा में लगे होंगे तो हमें बड़ी ख़ुशी होगी और देश सेवा कई तरह से की जा सकती है जरूरी नहीं आप पुलिस या आर्मी में हों तब ही देश सेवा होगी।

वहीं बाल अपराध, सायबर अपराध और पुलिस के कार्यों के बारे में भी बच्चों को बताया की आप पुलिस से डरें नहीं हम आप हम में से ही एक पुलिस होती है और अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता है जो आप पुलिस को बताना चाहते है लेकिन आप थाने नहीं आना चाहते तो आप यहाँ चाहोगे पुलिस वहाँ आएगी !

इसकी बाद ही एसपी सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा SRF संस्थान की बस का मुआयना किया। बस में कंप्यूटर लेब बना हुआ है और बच्चों को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दे रहीं है बच्चों के सीखने के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र भी देती है जो उनके भविष्य में आगे बढ़ने में मदद करते है ! कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सिन्हा एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण सीखे बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इसकी साथ ही कार्यक्रम में वेल्सपन कंपनी के पदाधिकारी, एस.डी.ओपी प्रिया सिंधी, सूखी सेवानिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी, बालमपुर सरपंच, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, एवं छात्र छात्राए, ग्रामवासी सहित संस्था के अन्य पदअधिकारी एवं पुलिस बल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने की खाद्य मंत्री से सौजन्य भेंट


भोपाल। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह मंगलवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्री राजपूत एवं उनके परिजनों से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया। 

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ वीरेंद्र पाठक, आदि उपस्थित रहे।

कुलियों ने सुनाई सांसद को अपनी समस्याएं


भोपाल। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान कुलियों की समस्याएं सुनी। भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन पर कार्यरत कुलियों ने सांसद शर्मा को बताया कि रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक हो गए हैं। पैसेंजर ट्राली बैग लेकर चलते हैं। ऐसे में अब उन्हें काम नहीं मिलता है। कभी-कभी तो खाली हाथ ही घर जाना पड़ता है। कुलियों ने बताया कि उनके पास स्वयं का मकान नहीं हैं वे किराए के मकान में रहते हैं। रेलवे की तरफ से इलाज की भी सुविधा नहीं मिलती है। कुलियों की बातों को सुनकर सांसद शर्मा भावुक हो गए। 

सांसद आलोक शर्मा ने सभी कुलियों को मिठाई खिलाई माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद शर्मा ने कुलियों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को लेकर मैं दिल्ली जाऊंगा। रेल मंत्री जी से मिलकर चर्चा करूंगा। कुली भाई सम्मान का जीवन जी सकें, उनके जीवन स्तर में भी बदलाव आए इसके लिए उनकी मांगों को पूरा होना चाहिए। महिला कुली ममता को भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को उचित फोरम पर उठाएंगे। सांसद शर्मा ने मौके से ही डीआरएम भोपाल से चर्चा की और कुलियों की छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में चर्चा की। सांसद शर्मा के की प्रयासों से कुली भाई खुश हुए और उन्होंने सांसद जी का सम्मान दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।