ग्रामीणों के घर-घर जाकर वृक्षारोपण का बताया महत्व
संभल । आज तहसील क्षेत्र के गांव पाली की मड़िया मे समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में गली व मोहल्लो में भ्रमण कर ग्रामीणों को वृक्षारोपण के प्रति जागृत किया गया ग्रामीणों के घर-घर जाकर वृक्षारोपण का महत्व बताया गया और वृक्षारोपण करने हेतु ग्रामीणों में एक आलख जगाई गयी।
इस दौरान चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष जीवन का आधार है वृक्ष आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित जीवन का मंत्र है वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं औषधि देते हैं ईंधन देते हैं वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है वृक्ष नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी नहीं होगा।
आगे बोलते हुए हरपाल सिंह ने कहा की वृक्ष हमें ऑक्सीजन देने के साथ-साथ धरती का कटान भी रोकते हैं पशु पक्षियों का आश्रय स्थल है वातावरण को शोधित करते हैं माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने भी एक पौधा मां के नाम के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाने का आह्वान किया हुआ है ।आगे बोलते हुए गजेंद्र पाल ने कहा की हम सब ग्रामीण मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे और प्रत्येक परिवार एक पौधा अवश्य लगाएगा।
आगे खिलेन्द्र चाहल ने कहा की वृक्ष धरातल का आभूषण है हमें इसकी सुरक्षा हेतु हर उपाय करना है।इस दौरान चौ रविराज चाहल एडवोकेट, हरपाल सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार,टिंकू,सुकेपाल,अजयपाल, शिवम्, नेमपाल, हरी सिंह, सुधांशु, सुनीता देवी,रामकुमार,अरविन्द जाटव, राजू जाटव आदि रहे।
Oct 06 2024, 15:03