नगरा ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने लिया भाग, दिखाई प्रतिभा, डायट प्राचार्य ने विजेता को किया सम्मानित
संजीव सिंह बलिया ।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा पर विज्ञान- गणित क्विज प्रतियोगिता, टी एल एम वर्किंग विज्ञान मॉडल कार्यशाला का आयोजन हुआ।* *बच्चों में वैज्ञानिकता एवं गणित के प्रति रुचि पर आधारित कार्यशाला का उद्घाटन शिवम पांडे उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं शोध के प्रति प्रतिस्पर्धा हेतु प्रेरित करना है, ताकि विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रयोग एवं उसके सकारात्मक उपयोग से समाज तथा राष्ट्र का विकास किया जा सकता है बच्चों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जी पी टी जैसे अत्याधुनिक सर्च इंजन के बारे में बताया जाना आवश्यक है, ताकि बच्चे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें ।उप शिक्षा निदेशक ,खंड शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता डाइट किरण सिंह अवैस असगर हाशमी, मुख्यमंत्री फेलो प्रियंका यादव, आशुतोष कुमार तोमर सहित अन्य लोगों ने टी एल एम एवं वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया तथा विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नोटबुक, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स ,पेंसिल, रबर उपहार मेडल तथा प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया ।कार्यक्रम को ए आर पी दयाशंकर, अजीत यादव, डॉक्टर संजय कुमार यादव, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, दयाशंकर राम तथा अन्य शिक्षकों ने सहयोग करके संपन्न कराया। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में ए आर पी अजीत कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में रामप्रवेश वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, बच्चा लाल, शिव कुमार, संजीव कुमार सिंह,बृजेश कुमार, आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। दया शंकर राम प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा ने आए हुए अतिथियों एवं बच्चों के लिए विशेष सहयोग किया ।कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में रोशनी, चौहान मयंक पांडे आशिया अंसारी, क्विज एवं टी एल एम प्रतियोगिता में करण चौहान, अमन, अभय यादव तथा संध्या चौहान ने स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु स्थान प्राप्त करने पर सभी ने बधाई दिया । दयाशंकर राम ने आए हुए अतिथि शिक्षक एवं बच्चों को गरिमापूर्ण उपस्थिति हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
![]()
![]()
![]()















संजीव सिंह बलिया। बलिया जनपद के रसड़ा नगरा मार्ग पर रघुनाथपुर गांव के पास लावारिस एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची को गांव के ही दम्पति ने अपना कर मानवता की मिशाल कायम किया है। गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे लोग टहलने निकले थे। उन्ही के साथ नगरा ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र तारकेश्वर राम पैदल ही नेशनल कान्वेंट स्कूल की बस चलाने नगरा जा रहे थे। तभी देखे कि गांव रघुनाथपुर मोड़ पर स्कूटी सवार दो युवतियां आयी । और एक सफेद कपड़े में लपेटे कुछ रखकर चलीं गईं। लोगों के मन में कौतूहल हुआ। और देखने पहुंच गए। देखा तो कपड़े में लिपटीं एक नवजात बच्ची है । बच्ची मिलने की खबर जंगल आग की तरह फैल गयी। वहां देखने वालों की भीड़ जुट गई। राकेश कुमार उस लावारिस बच्ची को अपने घर लाया ।घर पर उसकी पत्नी सुमन ने उसे गले लगा लिया। राकेश के पास तीन पुत्र हैं । पुत्री पाकर परीजन काफी खुश हैं। कहा कि आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम शैल पुत्री के दिन मां दुर्ग ने आज लक्ष्मी के रूप में हमें बेटी का उपहार दिया । घर में खुशी का माहौल हो गया। उसके घर बच्ची को देखने के लिए लोगो का हुजूम जुट गया। अपनों ने ठुकराया, गैरों ने अपनाया। नवजात बच्ची का मिलना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
संजीव सिंह बलिया। 02 अक्टूबर 2024 : रघुनाथपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर शिक्षा क्षेत्र नगरा बलिया में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया गांधी जयंती लालबहादुर शास्त्रीय जयंती विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ने फहराया तिरंगा झंडा व बच्चों द्वारा राष्ट्रगान व अन्य कलाएं व कार्यक्रम पेश की गई । अध्यापकों व बच्चों द्वारा गांधी जी लालबहादुर शास्त्रीय के तस्वीर पर पुष्प माल्यार्पण व खूब नारे लगाए गए । विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि गांधी के जीवन और उनके द्वारा चलाए गए आंदोलनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को देश छोड़ने पर विवश किया। लालबहादुर शास्त्रीय भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। वही शिक्षक संजीव सिंह ने बताया कि उन्होंने गांधी जी के आदर्शों सदा सत्य बोलो, किसी की बुराई ना कहो, ना सुनो, और ना करो पर जोर दिया। वही लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी। प्रकाश डाला। उन्होंने कहा- शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए सादगी से देश का नेतृत्व किया। उनके प्रसिद्ध नारे "जय जवान, जय किसान" के महत्व को भी बच्चों के साथ साझा किया, जो आज भी देश की प्रगति और सुरक्षा के लिए प्रासंगिक है। अंत में बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षका किरन यादव, रेनू यादव, सुनीता सिंह, आंगनबाड़ी सहायिका रीता सिंह, सुभाष राम, रसोईया मालती,रेखा मीरा आदि लोग उपस्थित रहे।
संजीव सिंह बलिया। आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर जयंती के उपलक्ष्य में *जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया* पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्राचार्य ,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने शासनादेश के क्रम में समय से ध्वजारोहण किया, इसके साथ ही परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की आदम प्रतिमा पर उपशिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट बलिया शिवम पाण्डेय एवं खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा माधवेंद्र पाण्डेय ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित , इसके साथ ही डायट के समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारी गण और प्रशिक्षु गण ने स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित क किया।तदुपरांत प्रेक्षा गृह में महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।डीएलएड प्रशिक्षुओं के मध्य महात्मा गांधी के जीवन काल खण्ड (1969 -1947) में घटित घटनाओं पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके साथ ही महात्मा गांधी के जीवन दर्शन एवं उनकी बुनियादी शिक्षा पर आधारित एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सम्मिलित प्रशिक्षुओं को प्रथम, द्वितीय स्थान देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपशिक्षा निदेशक /प्राचार्य श्री शिवम पाण्डेय जी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी एवं लात बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा कार्यक्रम के सफल सकुशल समापन के उपरांत सभी को मिष्ठान वितरण कराया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में :अविनाश कुमार सिंह , रवि रंजन खरे , हलचल , जानू , जितेंद्र , जानू राम , किरण सिंह , दिवाकर सिंह , संजय , राजेश , अभिनेष , शुभम पाण्डेय व विजय प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
संजीव सिंह बलिया।आज नगरा नगर पंचायत स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 2 अक्टूबर के दिन दो महान नेताओं, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है। ये दोनों नेता अपने आदर्शों और विचारों के लिए जाने जाते हैं जिन्होंने भारत की आजादी और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।सत्य के साधक गांधी जी व सादगी की मिसाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन कई मायनों में समान था। 2अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर नगरा नगर पंचायत चेयरमैन इंदू देवी व खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ,ईओ द्वारा बीआरसी परिसर में झंडा रोहण किया गया। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी परिसर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया । इस दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि उमाशंकर ,एआरपी व FLN-3 प्रशिक्षण के पंचम बैच में प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र ने भी महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन दो महान विभूतियां के कर्मों एवं दायित्वों को अपने जीवन में उतरने की जरूरत है।स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में आर पी सिंह ने स्वच्छता शपथ दिलाते हुए महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने का संकल्प लिया इस मौके पर नगरा नगर पंचायत चेयरमैन इंदु देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, नगरा ईओ ,ARP दयाशंकर, शैलेन्द्र पर्यावरणविद ,ARPसंजय यादव, ARP पंकज यादव, राकेश सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप यादव, राहुल सिंह, बिंदु राम,जैनेन्द्र भारती,पुष्टम राय, रमिता यादव, श्वेता सिंह, बच्चालाल, शिवकुमार, बृजेश कुमार, आदि रहे।इस कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र पर्यावरणविद ने किया।
Oct 06 2024, 12:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
107.5k