/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
सतर्कता आयुक्त ए एस राजीव का बोकारो दौरा
By - मनोज गर्ग 


बोकारो - सतर्कता आयुक्त, केंद्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार ए एस राजीव का बीते दिन पूर्वाहन बोकारो आगमन हुआ. सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता भी उनके साथ थे. सतर्कता आयुक्त ए एस राजीव के बोकारो आगमन पर बोकारो निवास में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. अपने बोकारो दौरे के क्रम में सतर्कता आयुक्त ने सर्वप्रथम बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के एसीवीओ ज्ञानेश झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


        इसके उपरान्त सतर्कता आयुक्त एवं सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II एंड सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-III जैसे कुछ प्रमुख शॉप्स का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली.अपराहन बोकारो से प्रस्थान करने से पूर्व सतर्कता आयुक्त ने बोकारो निवास में बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता ने भी बोकारो से प्रस्थान करने से पूर्व अलग से आयोजित एक बैठक में बीएसएल और एसआरयू के सतर्कता विभाग के अधिकारियों से मुलाक़ात की.
एएडीओसीएम परियोजना में इनमोसा की बैठक संपन्न
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल के ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में इनमोसा की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार तथा संचालन शाखा सचिव सचिव जयराम सिंह ने किया। आयोजित बैठक में माइनिंग स्टाफ ने मुख्य रूप से माइंस में सुरक्षित प्रणाली को अपना कर बेहतर उत्पादन कर उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही एक मत से कहा कि प्रबंधन को भी माइनिंग स्टाफ की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।


              बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा माइनिंग स्टाफ के प्रमोशन नीति में किए जा रहे बदलाव से माइनिंग स्टाफ में रोष उत्पन्न हो रहा है। इसके लिए जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है। मौके पर काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।
बोकारो चौकीदार संवर्ग सीधी नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू
By - मनोज गर्ग
बोकारो - चौकीदार संवर्ग की जिला अंतर्गत सीधी नियुक्ति हेतु शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा आज सेक्टर 12 स्थित जैप 4 मैदान में शुरू है।अभ्यर्थियों को क्रमवार प्रक्रिया पूरी करते हुए दौड़ में शामिल कराया जा रहा है। मौके पर प्रशासन द्वारा पेयजल, ओआरएस,मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था की गई है। जानकारी हो कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 564 अभ्यर्थी शामिल होने हैं।मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी शालिनी खालखो, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, सार्जेंट मेजर सहित वरीय पदाधिकारी हैं
आदि उपस्थित है। सेक्टर 12 स्थित जैप 4 ग्राउंड में हो रही परीक्षा।
संविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा-प्रथम विषय पर कांट्रेक्टर - मीट कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो -बी एस एल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में संविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा-प्रथम विषय पर कांट्रेक्टर - मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग 150 ठेकेदारों ने भाग लिया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में मानव संसाधन के कॉन्ट्रैक्ट लेबर सेल की महाप्रबंधक प्रांजलि के द्वारा एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी ठेकेदारों को उनके तथा संविदा कर्मियों के हित से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी.


         इसके उपरांत आनंद रौतेला, महाप्रबंधक -प्रभारी (सुरक्षा) के द्वारा भी एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ठेकेदार सुरक्षा प्रबंधन तथा ठेका कर्मियों के सुरक्षा प्रबंधन के बारे में बताया गया. आनंद रौतेला , महाप्रबंधक-प्रभारी (सुरक्षा) ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को बताया कि बी एस एल ठेका कर्मियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है तथा इससे समझौता नहीं किया जा सकता है.कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध रामटेके, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण विभाग) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमार रजनीश, सहायक महा प्रबंधक (सुरक्षा) के द्वारा किया गया.
हरला में पॉलट्री फार्म से 450 लीटर स्पिरिट जब्त,एक गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में गुरुवार देर रात जिला उत्पाद बल के सहयोग से एवं हरला थाना के साथ पचौरा गाँव हरला थाना अंतर्गत एक पॉलट्री फार्म में छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में पॉलट्री फार्म के मालिक रंजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


          गिरफ्तार अन्य अभियुक्त प्रदीप कुमार मंडल पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। मौके से 450 लीटर स्पिरिट 10 प्लास्टिक के जरकीन में जब्त किया गया। छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की समेत अन्य शामिल थे।
बेरमो सीओ ने किया छाई प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने हाईवा वाहन मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि फुसरो जैनामोड़ मार्ग में कोयला और छाई ढुलाई कार्य में लगे वाहन ओवर लोड नहीं चलेगी, मोटर अधिनियम का पालन करते हुए गति सीमा में हाईवा चले, सभी वाहनो में रूट चार्ट लगाना अनिवार्य होगा। शुक्रवार को बेरमो अंचल कार्यालय में प्रदूषण से प्रभावित गांव पिछरी, ताँतरी, मानगो, तुपकाडीह व खुंटरी के ग्रामीण के साथ बैठक करते हुए उन्होंने ये बाते कही।

        बता दे कि फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग में कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ 30 सितंबर से अनिश्चित कालीन चक्का जाम आंदोलन किया गया था। दूसरे दिन एक अक्टूबर को पेटरवार थाना प्रभारी के द्वारा प्रदूषण की समस्या को लेकर चार अक्टूबर को त्रिपक्षीय वार्ता करने की आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन को स्थगित किया गया। जिसे लेकर आज बेरमो सीओ ने ग्रामीणों से बैठक की।


     बैठक में ग्रामीणों की ओर से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुरज महतो , समाजसेवी आशीष पाल , मानगो के पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन, तुपकाडीह के ग्रामीण मो आरिफ हुसैन, जगदीश केवट, खुंटरी के ग्रामीण देवीलाल हेंब्रम, हाईवा एसोसियेशन के अध्यक्ष मंटू नायक, सचिव अंशु राय सहित ग्रामीण गुलचंद मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, दीपक मिश्रा, रामभजन लायक, अर्जुन सिंह, चंद्रिका केवट, मो बुलदन अंसारी, भरत महतो, मुकुंद सिंह, जगदीश महतो, सुफल सोरेन आदि मौजूद थे।