*अमृतपुर कस्बा में शंकर बारात के साथ रामलीला मंचन 11से*
फर्रुखाबाद - राम की लीलाओं का मंचन कार्यक्रम अब जिले के कई क्षेत्रों में शुरू होने का मौसम आ चुका है।
गंगा पार क्षेत्र में भी अमृतपुर एवं राजेपुर में इस कार्यक्रम का मंचन बीते सैकड़ो वर्षों से किया जा रहा है। अमृतपुर कस्बे की रामलीला परिषद 100 वर्षों से अपने इस कार्यक्रम को सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर प्रसिद्ध है। इसी क्रम के चलते शनिवार के दिन शिव शंकर की मनोरम झांकी का आगाज शुरू कर दिया गया। रथ पर बैठे शिव शंकर का रूप धारण किए हुए सुरेंद्र जोशी हाथ में त्रिशूल गले में रुद्राक्ष और सांपों की माला के साथ कस्बे की गलियों में छवि बिखेर रहे थे। धूमधाम से निकलने वाली शंकर बारात में शिव भक्त शामिल हुए। ढोल बाजे के साथ इस बारात को बाजार की गलियों में घुमाया गया। जिससे लोग दर्शन के साथ रामलीला मंचन होने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकें। आगामी 11 अक्टूबर से रामलीला मंचन का कार्यक्रम इस कमेटी द्वारा किया जाएगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को ग्रामीणों के सहयोग से मनाया जाएगा।
Oct 05 2024, 18:52