तकनीकी जानकारी के लिए 85 किसान पंतनगर रवाना, डीएम ने दी हरी झंडी
फर्रुखाबाद l सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाजी (आत्मा) योजनान्तर्गत 35 कृषकों को एवं उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार योजना के अन्तर्गत 50 कृषकों को अन्तर्राज्जीय अध्ययन भ्रमण (एक्सपोजर विजिट) कार्यक्रम के अन्तर्गत गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर (उत्तराखण्ड) में आयोजित कृषि कुम्भ अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में भ्रमण के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन पन्तनगर में 04 से 07 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें जनपद के 85 कृषकों को प्रतिभाग करने के लिए भेजा गया हैं। इसके बाद आत्मा योजना के तहत भेजे गये l
कृषक विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) में भी भ्रमण कर जैविक खेती के विषय में जानकारी प्राप्त करेगें।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी कृषकों से अपेक्षा की गई कि पंतनगर भ्रमण कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें तथा बापसी के बाद जनपद के अन्य कृषकों को भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करायें। कृषक बृजपाल, सियाराम, वीरपाल सिंह बृहमानन्द, ग्रीशचन्द्र, जवाहर लाल आदि कृषकों के द्वारा बताया गया कि पन्तनगर विश्वविद्यालय में उन्नत श्रेणी का बीज उचित मूल्य पर प्राप्त होता है, जिसे क्रय कर बुआई की जायेगी इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी जानकारी प्राप्त की जायेगी।
कृषकों के साथ उप कृषि निदेशक कार्यालय से रामकिशोर, वरि० प्रा० सहा०ग्रुप-बी, संजीव राजपूत, वरि० प्रा० सहा० ग्रुप-बी एवं अनूप कुमार तिवारी, ए०टी०एम० को भी कृषकों की उचित व्यवस्था हेतु प्रभारी नामित कर भेजा गया है।
कार्यक्रम के समय डा० वी०के० सिंह, जिलाधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी बी०के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आदि अन्य उपस्थित रहे।
Oct 05 2024, 18:45