*तकनीकी का प्रयोग पठन-पाठन के लिए करें, साइबर क्राइम और साइबर फ्राड से बचें,अपर पुलिस अधीक्षक की अपील*
)आजमगढ़: शिवाजी पीजी कॉलेज कप्तानगंज में टेबलेट वितरण समारोह संपन्न हुआ । आजकल लाटरी आदि का लालच देकर अथवा बैंक का ओटीपी से तमाम प्रकार के धोखाधड़ी की जा रही, अत: इन सब का ध्यान रखें और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क के नियमों का पालन करें। उक्त वक्तव्य श्री चिराग जैन जी (आई. पी. एस.) अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) आजमगढ़ ने श्री शिवा महाविद्यालय तेरही कप्तानगंज आजमगढ़ के प्रांगण में कहा। आज महाविद्यालय में युवाओं को तकनीकी से सशक्तिकरण करने के क्रम में एम. ए के छात्रों को उ. प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण के अनुसार टेबलेट वितरण किया गया। जिसमें उ. प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के महाविद्यालयीय यूनिट के भी छात्र उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रबंधक अमित मिश्र ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने परिश्रम से किसी मुख्य पद पर प्रतिष्ठित हो महाविद्यालय का नाम रोशन करें और सरकार प्रदत्त तकनीकी से ऑनलाइन डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से जर्नल और पुस्तकों द्वारा ज्ञान में वृद्धि करें।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश राय ने आगन्तुक का स्वागत करते हुए सभी लाभार्थियों को शुभकामनायें प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. संत कुमार यादव ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त तकनीक का उपयोग सतर्कता और सकारात्मकता के साथ करें। समस्त कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन नोडल अधिकारी विक्रम सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ आदेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मदन मोहन पांडेय ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आशिया बानो ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकबंधु और कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
Oct 05 2024, 17:52