राजा दशरथ के घर जन्म लिए भगवान राम अयोध्या नगरी में खुशी की लहर
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली,चहनियां/श्री रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वाधान में चल रही रामलीला बुधवार रात्रि को भगवान श्री राम के जन्म का दृश्य मंचन किया गया श्री राम के बाल्य रूप का लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह तथा समाजसेवी श्यामलाल सिपाही द्वारा आरती उतारी गई तथा मंच व्यवस्था का पिता काटकर रामलीला की भव्य शुरुआत की गई ।
लीला में सभी देवी देवताओं का भगवान विष्णु के पास जाना तथा अपना राक्षसों के साथ उत्पीड़न के बारे में बताना । इसके अलावा राजा दशरथ के दरबार में श्रृंगी ऋषि का आना, राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करना ,राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का जन्म होना ,सुबाहु मारीच द्वारा राहगीरों को लूटना ,सुबाहु मारीच द्वारा विश्वामित्र का यज्ञ भंग करने के दृश्य दिखाए गए ।
उधर राम जन्म की खुशी में पूरे नगर में नगर वासियों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ नाच गाना का आयोजन किया गया इससे पहले देवताओं ने चार सागर में जाकर भगवान विष्णु से अवतरित होने की प्रार्थना की इसके पश्चात विश्वामित्र के कहने पर फिरंगी ऋषि ने पुत्रेष्ठि यज्ञ किया और महाराज दशरथ को पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया ।
वरदान अनुसार दशरथ की तीनों रानियां कौसिल्या,कैकेयी व मंथरा ने अपने बच्चों को जन्म दिया चारों भाइयों राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न के जन्म पर अयोध्या में महिलाओं द्वारा सोहर मंगल गीत गाए गए इसके उपरांत राक्षसों से प्रताड़ित होने पर विश्वामित्र ऋषि द्वारा अयोध्या आकर राजा दशरथ से अपनी पीड़ा कहना तथा राम लक्ष्मण को कुछ दिनों के लिए अपने साथ वन में ले जाने के लिए आग्रह करना आदि लीलाओं का मंचन किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से सोमनाथ पांडे, राधेश्याम पांडे,सुदामा पाण्डेय,विजय शंकर पाण्डेय मुन्ना, सारनाथ पांडे आशुतोष सिंह रविंद्र सिंह रफीक रोहित गुप्ता अकरम अली,शिवदत्त पाण्डेय, प्रभुनाथ पांडे,रितेश पाण्डेय,ऋषिकेश यादव,उमेश कुशवाहा,विकास सिंह विदेशी सुशांत सिंह संतोष मिश्रा शैलेंद्र सिंह,राकेश यादव,संदीप पाटिल, रामकृपाल सिंह, डॉक्टर बंगाली, अवधेश मलिक पप्पू सिंह राजेश सिंह,अर्पित पाण्डेय,प्रफुल्ल श्रीवास्तव,पप्पू माली इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
Oct 05 2024, 17:29