नवरात्रि पर्व पर एफएसडीए टीम ने छापामार कार्रवाई कर नमूने लिए
फरूर्खाबाद । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के आदेश पर नवरात्रि व अन्य पर्वों के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए शुक्रवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक अजीत कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी। कचहरी रोड, फतेहगढ़ स्थित कृष्णचन्द्र यादव पुत्र शिवलाल सिंह यादव के खाद्य प्रतिष्ठान जय कन्हैया यादव मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ पेड़ा का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
सब्जी मण्डी, फतेहगढ़ स्थित दीपक कुमार पुत्र कृष्णस्वरूप के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ सिघाड़ा आटा, पैक्ड का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
कानपुर रोड, गल्ला मण्डी, फतेहगढ़ स्थित अवधेश चन्द्र पुत्र मुंशीलाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ साबूदाना का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
जे.एन.वी. रोड, फतेहगढ़ स्थित विवेक मिश्रा पुत्र श्रवण मिश्रा के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ व्रत आटा (गुलशन ब्राण्ड), पैक्ड का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
नवाबगंज चैराहा, मंझना स्थित संजीव कुमार पुत्र रामनरेश के खाद्य प्रतिष्ठान जान्वी कन्फेक्शनरी से खाद्य पदार्थ किशमिश (ब्राण्ड रजनी आर.आर.), पैक्ड का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
* गुड़गांव देवी मन्दिर स्थित सचिन उर्फ श्यामू पुत्र हरिशचन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान श्यामू मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
साथ ही महावीरगंज द्वितीय स्थित सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र सीताराम अग्रवाल के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स बुद्वसेन सीताराम से खाद्य पदार्थ व्रत का आटा (ब्राण्ड होम), पैक्ड का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया तथा 25 किलोग्राम खाद्य पदार्थ व्रत का आटा बाजारू मूल्य रूपया 2500 को नष्ट कराया गया।
Oct 05 2024, 10:02