जदयू झारखंड में 11 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, एक प्रतिनिधि खीरू महतो के नेतृत्व में पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार से मिलकर बताया अपना निर्णय
झारखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा जनता दल यूनाइटेड(जदयू) भी यहां विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेगी। ऐसे में जदयू ने प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
इस दौरान जदयू ने झारखंड की 3 विधानसभा सीटों पर जीत का पूरा भरोसा है.इन सीटों पर जदयू को अपने लिए काफी संभावनाएं दिख रही हैं।
इस सन्दर्भ में प्रदेश जनता दल यूनाइटेड का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो कर रहे थे।
इस दौरान झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ व्यापक रूप से चर्चा हुई।
वहीं, खीरू महतो ने मुख्यमंत्री से झारखंड में 11 सीटों की मांग की है । प्रदेश अध्यक्ष ने झरिया, टुंडी, मांडू, छतरपुर के साथ मांडर विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की रिपोर्ट भी सौंपी है ।
प्रदेश नेतृत्व की बात को गंभीरतापूर्वक सुनते मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है । साथ ही कहा कि वे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सहित भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ बात करेंगे।
जदयू की प्राथमिकता में हैं 3 सीटें
तमाड़, पूर्वी जमशेदपुर, मांडू जैसी सीटें ऐसी हैं, जो जदयू की प्राथमिकता में शामिल हैं। हाल ही में पूर्व मंत्री राजा पीटर ने जदयू की सदस्यता ली है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें तमाड़ सीट से उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, पूर्वी जमशेदपुर के वर्तमान विधायक सरयू राय भी हाल ही में जदयू में शामिल हुए थे। वहीं खीरू महतो पूर्व में मांडू विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं।
Oct 04 2024, 20:34