धनबाद में हो रहे कोयलाचोरी में अधिकारियों की मिली भगत की सीबीआई जाँच का कोर्ट के आदेश का सांसद ढुल्लु महतो ने किया स्वागत
झा. डेस्क
धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा कोयला के धंधे में धनबाद में पदस्थापित रहे पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सीबीआई जांच का स्वागत किया है. साथ ही कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में ही होनी चाहिए.
सांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बीतचीत कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला सत्य की जीत है. साथ ही उन्होंने दोषी अगर कोई पुलिस अधिकारी साबित होता है तो उसे कठोर सजा दी जाय.
सांसद ढुल्लू महतो अरबों रूपये की वसूली का आरोप लगाया
धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि वे इसके लिए लगातार वे प्रयासरत थे. धनबाद के पूर्व पुलिस अधिकारी के कार्यकाल में अवैध खनन में अरबों रुपये की लूट और वसूली हुई. सैकड़ों लोगों की जान गयी. इसके लिए तत्कालीन अधिकारी जिम्मेदार हैं.
उन्होंने कोर्ट से मांग किया है कि जिन लोगों के कारण इतनी मौत हुई उन्हें फांसी सजा दी जाए. उन्होंने बताया कि सरकार को इस मुद्दे पर दर्जनों बार पत्राचार किया गया. लेकिन, कार्रवाई के बजाय उस ऐसे लोगों को प्रोन्नति दी जाती रही. अब न्यायालय से ही उम्मीद है.
इसके अलावे कई गंभीर आरोप भी लगाये. साथ ही कहा कि सत्ताधारी दल का एक नेता पूर्व पुलिस अधिकारी से सांठ-गांठ कर अपने यहां अवैध लोहा, कोयला गिरावा कर कारोबार करता रहा. ऐसे नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
सीएम से कहा चाहे तो आप मेरा भी जाँच करा लें
सांसद ने कहा कि झामुमो वाले कहते हैं कि हेमंत है तो हिम्मत है. उन्होंने बाघमारा विधायक रहते हुए कई बार सदन में कोयला चोरी, अवैध वसूली का मुद्दा उठाया. उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वो चाहे तो मेरे खिलाफ जांच करा लें. उनके खिलाफ कई झूठे मुकदमा हुए. लेकिन, आर्थिक अपराध का कोई मुकदमा नहीं हुआ है. प्रेस वार्ता में उनके साथ भाजपा नेता संजीव अग्रवाल, संजय झा, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्तसारथी भी मौजूद थे.
Oct 04 2024, 18:55