महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में किसकी फॉर्म बेहतर? जानें दोनों टीमों का रिकॉर्ड और प्लेइंग XI
महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है. यूएई में गुरुवार 3 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया. वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली.
आज शुक्रवार 4 अक्टूबर को भारत टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगा. टीम इ़ंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में आइये जानते हैं दोनों टीमों का रिकॉर्ड क्या है और पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्लेइंग XI कैसी होगी?
न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकॉर्ड
भारतीय टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में असफल रही है. यह टीम केवल एक बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम दो बार इस टूर्नामेंट में रनर अप रह चुकी है. हालांकि, वह भी एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की टीम अभी तक टीम इंडिया पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत को केवल 4 मैचों में जीत मिली है, वहीं 9 में हार का सामना करना पड़ा है.
किसकी फॉर्म बेहतर?
भारत और न्यूजीलैंड ने पिछली बार फरवरी 2022 में एक-दूसरे का सामना किया था. तब न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था. अब दोनों के बीच करीब 1.5 साल मैच होने जा रहा है. इतने समय में काफी कुछ बदल गया है. न्यूजीलैंड की टीम जहां अपने फॉर्म को लेकर जूझ रही है. वहीं टीम इंडिया एशिया कप का फाइनल खेलकर लौट रही है. 2024 में भारतीय टीम ने जहां 16 में से 11 टी20 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 4 में हार का सामना किया है. वहीं न्यूजीलैंड की लगातार 10 टी20 मैच हारकर आ रही है. इस साल न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुआ है.
क्या होगी प्लेइंग XI?
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच अभी तक दुबई में एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. दुबई में दोनों पहली बार एक-दूसरे भिड़ने जा रही हैं. यहां अब तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने कुल 4 मैच जीते हैं.
यहां स्पिन गेंदबाजों को मिलने का अनुमान है ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल, दीप्ति शर्मा के साथ लेग स्पिन ऑलराउंडर आशा शोभना को मौका दे सकती हैं. वहीं पेस अटैक में अरुंधति रेड्डी और रेणुका ठाकुर के साथ ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर नजर आ सकती हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी बात करें तो टॉप ऑर्डर में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी के बाद हरमनप्रीत कौर और मिडिल ऑर्डर में जेमिमा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष खेल सकती हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल.
Oct 04 2024, 18:45