भाकियू श्रमिक जनशक्ति ने पाँच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया
फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति का एक दिवसीय महा पंचायत संकेतिक धरना प्रदर्शन 7 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे होगा l ग्राम पंचायत विलावलपुर सोतापुल के पास मंगलीपुर रूपपुर रोड पर होगा। जिसमें पेयजल साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या मे किसान मजदूर मांताये, बहिने एकत्रित होगी l उन्होंने कहा कि मुख्य मांगेः-1-दो पुलिया, 2-गंगा जी के दोनो तरफ तट वन्ध, 3-बाढ़ पीडित क्षेत्र के मुख्य मांग है l उन्होंने कहा कि"किसानो को फसल का मुआवजा दिया जाये l साथ ही किसानो का कर्ज माफ किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत उखरा वीसलपुर थाना नबावगंज में बिना नोटिस व सूचना के यादव समाज के लोगो के घरो को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्थ किया गया और किसानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये गये। किसानो पर दर्ज किये गये मुकदमो को वापस लिया जाये l साथ ही पीडित किसानो को मुआवजा दिलाया जाये।
ग्राम पंचायत भोजपुर विकास खण्ड कमालगंज में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा किये गये फर्जी हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा बनाकर फर्जी कार्यवाही के सम्बध में कई बार मय शपथ पत्रो द्वारा शिकायत निर्वाचित सदस्यो द्वारा की गयी परन्तु विभागीय अधिकारियो द्वारा कार्यवाही न किये जाने व ग्राम प्रधान व सचिव को बचाया जा रहा है।
Oct 04 2024, 17:11