/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz जनकपुर में सजा बाजार फुलवारी लीला का हुआ मंचन Chandauli
जनकपुर में सजा बाजार फुलवारी लीला का हुआ मंचन

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली, चहनियाँ l श्री रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित रामलीला मंचन के दूसरे दिन जनकपुर बाजार और फुलवारी लीला के प्रसंग का मंचन हुआ। राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ श्री राम लक्ष्मण मिथिला पहुंचे प्रभु राम जी अपने अनुज लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र से आज्ञा लेकर जनकपुर बाजार में घूमने निकल पढ़ते हैं, इस सुंदर श्याम गौर जोड़ी को देखकर वहां के निवासी भाव विह्वल हो जाते हैं वहीं दर्शक भी प्रभु लीला में डूबे नजर आए श्री राम लक्ष्मण टहलते टहलते पूरे जनकपुर बाजार का अवलोकन करते हैं ।

दुकानदार हर्षित होकर अपने-अपने सामान की खूबियां बताते हैं । जनकपुर वासी भगवान श्री राम व लक्ष्मण का जोरदार अगवानी करके स्वागत करते हैं, दोनों भाई घूमते घूमते जनकपुर की पुष्प वाटिका में पहुंच जाते हैं , और गुरु की पूजा के लिए कुछ पुष्प चुनने लगते हैं, तब वहां का माली उनसे कहता है कि प्रभु आप कष्ट न करिए मैं अपने हाथों से पुष्प चुनकर देता हूं । उसी समय जनक नंदिनी जानकी सहेलियों के साथ पुष्प वाटिका में प्रवेश करती हैं जानकी की प्रिय सखी दोनों जोड़ियां को देखकर भाव बिभोर हो जाती हैं तभी जानकी की भी नजर प्रभु श्री राम पर पड़ती है और वह भी उन्हें देखकर पलके झपकाना भूल जाती हैं।

यह लीला मंचन दर्शकों को खूब भाया अगले दिन में सहेलियां जानकी को पूजन के लिए गौरी माता के मंदिर में ले जाती हैं पूजन के बाद मां गौरी उन्हें मनपसंद वर प्राप्त होने का वरदान देती हैं रामलीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही ,फुलवारी लीला की शुरुआत मुख्य अतिथिय -बाबा कीनाराम इंटर कालेज के प्रबंधक प्रभुनारायण सिंह "लल्ला" , प्रबंधक रणधीर सिंह, प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह बबलू ,चक्रधारी इंटर कालेज के प्रबंधक अनुज यादव,अध्यक्ष कृष्णगोपाल पाण्डेय, प्रबंधक हरिहर यादव ,विनोद यादव,पूर्व प्रधान सीताराम यादव द्वारा प्रभु श्री राम की आरती करके की गई रामलीला मन से प्रभु नारायण सिंह लाला ने कहा आधुनिक युग में जिस तरह रामगढ़ की जनता रामलीला मंचन कार्यक्रम को जी रोमांस से देखकर वह सुन रही है तारीफ होगी इस दौरान अर्पित पाण्डेय, प्रभुनाथ पाण्डेय, विजय शंकर पांडेय मुन्ना सोमनाथ पांडेय राधेश्याम पांडेय, लूशन सिंह , शिवदत्त पांडेय, संतोष मिश्रा, राजेश कुशवाहा चंद्रमा कुशवाहा, रोहित गुप्ता, विकास सिंह विदेशी, मुकेश साहनी,डॉ बंगाली, सुशांत सिंह, नवीन सिंह उमेश कुशवाहा खदेरन पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

डेढ़ दर्जन लोगों को पागल कुत्ता ने बनाया शिकार , दहशत में लोग

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, सकलडीहा। क्षेत्र के डेढावल और उकनी बीरमराय गांव में एक पागल कुत्ते ने गुरुवार को शाम में तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया. कुत्ते के हमले से लोग दहशत में हैं. गुरुवार को सरकारी अस्पताल में लगभग एक दर्जन लोग एंटीरेबिज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे।

गुरुवार की सुबह से शाम तक एक पागल कुत्ता ने डेढ़ावल और उकनी बीरमराय में दौड़ा-दौड़ाकर डेढ दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया. अगस्त माह से कुत्तों के प्रजनन काल का समय होता है.इस दौरान गांव, शहर चारों ओर आवारा कुत्तों की बाढ़ सी आ जाती है. इसी दौरान कुत्ते पागल भी हो जाते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर देते हैं. आवारा कुत्तों की निगरानी पशु चिकित्सा विभाग को करनी चाहिए, पर जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं देते हैं. पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं की गणना तो की जाती है पर जिले में कितने आवारा व पालतू कुत्ते हैं यह रिकॉर्ड पशु चिकित्सा विभाग के पास नहीं है.

कैसे पहचानें पागल कुत्ते को

मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय ने बताया कि पागल कुत्ता एक जगह पर नहीं बैठता. इसके अलावा वह सीधा नहीं चलता और उसे खाने पीने की सुध नहीं रहती इस वजह से वह सूख जाता है, उसकी पूंछ सीधी हो जाती है और व आड़े-तिरछे भागते हुए सामने में जो भी मिल जाता है. उसे अपना शिकार बना लेता है. जब कोई कुत्ता ऐसी हरकत करे तो लोगों को सावधान व सतर्क हो जाना चाहिए.

दर्जन भर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा

कुत्ता काटने के बाद कई लोग टीका लगवाने के लिए सकलडीहा सीएचसी पंहुचे. धर्मेश यादव, रवि खरवार, नित्यानंद तिवारी, छवि राय, अनील सोनकर, दिनेश चौहान, सनोज चौहान, श्रेया प्रजापति, लेकर इनके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया.

एंटी रैबीज है बेहतर इलाज

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय का कहना है कि पागल कुत्ते के काटने पर एंटी रैबीज ही उसका बेहतर इलाज है. अस्पताल में यह टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसी को कुत्ते काटे तो तत्काल प्रभावित स्थान को साबुन या डेटाल से साफ कर दें इसके बाद अस्पताल आकर रैबीज का इंजेक्शन लगवाएं।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाला गिरफ्तार, यूपी एटीएस की वाराणसी टीम ने मुगलसराय से दबोचा
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / वाराणसी ।यूपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ़्तारी मुगलसराय से की गई हैं। आरोपी की पहचान मोहम्मद हुसैन उर्फ़ शाहिद चौरहट, पुरानी बस्ती, पड़ाव थाना मुग़लसराय के रूप में हुई है।

ट्रेनों में डर फैलाने की साजिश

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ट्रेनों में पत्थरबाजी कर लोगों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल बनाने का प्रयास कर रहा थ। वंदे भारत एक्सप्रेस, जो अपनी उच्च गति और आधुनिक सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है, को निशाना बनाने का उद्देश्य यात्रियों के बीच डर फैलाना था।

पत्थरबाजी की घटनाओं का मकसद

अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद हुसैन उर्फ़ शाहिद लंबे समय से ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल था। इन घटनाओं के पीछे उसका मकसद ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को डराना और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करना था।

जांच में जुटी एटीएस

बता दें कि आरोपी मोहम्माद हुसैन उर्फ़ शाहिद को पकड़ने में यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट के डिप्टी एसपी विपिन राय की बनायी गयी टीम द्वार किया गया है। यूपी एटीएस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन घटनाओं के पीछे कोई बड़ी साजिश थी या फिर यह व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम था। आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इन घटनाओं में और लोग भी शामिल थे।

रेलवे सुरक्षा पर सवाल

वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की घटना ने रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं से रेलवे यात्रियों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है।

कड़ी सजा की मांग

इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सख्त सजा की मांग की है। लोग चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई भी ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ न कर सके।
चंदौली: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली: जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति से सरेराह दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले के शातिर सरगना को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा। बता दें की सुनील प्रजापति पौनी यूनियन बैंक से चार लाख रुपए निकालकर तुलसी आश्रम स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर 21 सितम्बर को जा रहा था। बीच रास्ते में घात लगाए लुटेरों ने असलहे के बल पर घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने घटना में संलिप्त चार बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें दो बाल अपचारी भी शामिल थे। लेकिन घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का शातिर सरगना दीपक यादव उर्फ बागी फरार चल रहा था। एसपी चंदौली ने फरार अभियुक्त दीपक यादव उर्फ बागी पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। सकलडीहा पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का शातिर सरगना फरार चल रहा था। इसकी हिस्ट्री खंगाली गई तो इसके ऊपर पूर्व में भी दो मामले दर्ज मिले।

इसके ऊपर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम को सर्विलांस टीम से सूचना मिली कि शातिर अपराधी फुल्ली गांव में मौजूद है। सूचना पर तत्काल एक्शन में आई सकलडीहा पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त दीपक यादव को गुरुवार की सुबह गांव स्थित अंबेडकर मूर्ति के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि लूट के पैसों में से 60 - 60 हजार रुपए गिरफ्तार चारों अभियुक्त लालू यादव, आदर्श यादव, सुहेल खान और अमित यादव के बीच बांटा गया था। एक लाख 53 हजार अपने साथ लेकर दिल्ली चला गया था। वापस आने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और बचे 92 हजार 200 रुपए कब्जे में ले लिया। एसपी ने बताया कि यह पेशेवर अपराधी है, इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, गिरोह के कुछ अन्य लोग भी चिन्हित किए गए हैं उनपर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

राजा दशरथ के घर जन्म लिए भगवान राम अयोध्या नगरी में खुशी की लहर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चहनियां/श्री रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वाधान में चल रही रामलीला बुधवार रात्रि को भगवान श्री राम के जन्म का दृश्य मंचन किया गया श्री राम के बाल्य रूप का लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह तथा समाजसेवी श्यामलाल सिपाही द्वारा आरती उतारी गई तथा मंच व्यवस्था का पिता काटकर रामलीला की भव्य शुरुआत की गई ।

लीला में सभी देवी देवताओं का भगवान विष्णु के पास जाना तथा अपना राक्षसों के साथ उत्पीड़न के बारे में बताना । इसके अलावा राजा दशरथ के दरबार में श्रृंगी ऋषि का आना, राजा दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करना ,राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का जन्म होना ,सुबाहु मारीच द्वारा राहगीरों को लूटना ,सुबाहु मारीच द्वारा विश्वामित्र का यज्ञ भंग करने के दृश्य दिखाए गए ।

उधर राम जन्म की खुशी में पूरे नगर में नगर वासियों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ नाच गाना का आयोजन किया गया इससे पहले देवताओं ने चार सागर में जाकर भगवान विष्णु से अवतरित होने की प्रार्थना की इसके पश्चात विश्वामित्र के कहने पर फिरंगी ऋषि ने पुत्रेष्ठि यज्ञ किया और महाराज दशरथ को पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया ।

वरदान अनुसार दशरथ की तीनों रानियां कौसिल्या,कैकेयी व मंथरा ने अपने बच्चों को जन्म दिया चारों भाइयों राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न के जन्म पर अयोध्या में महिलाओं द्वारा सोहर मंगल गीत गाए गए इसके उपरांत राक्षसों से प्रताड़ित होने पर विश्वामित्र ऋषि द्वारा अयोध्या आकर राजा दशरथ से अपनी पीड़ा कहना तथा राम लक्ष्मण को कुछ दिनों के लिए अपने साथ वन में ले जाने के लिए आग्रह करना आदि लीलाओं का मंचन किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से सोमनाथ पांडे, राधेश्याम पांडे,सुदामा पाण्डेय,विजय शंकर पाण्डेय मुन्ना, सारनाथ पांडे आशुतोष सिंह रविंद्र सिंह रफीक रोहित गुप्ता अकरम अली,शिवदत्त पाण्डेय, प्रभुनाथ पांडे,रितेश पाण्डेय,ऋषिकेश यादव,उमेश कुशवाहा,विकास सिंह विदेशी सुशांत सिंह संतोष मिश्रा शैलेंद्र सिंह,राकेश यादव,संदीप पाटिल, रामकृपाल सिंह, डॉक्टर बंगाली, अवधेश मलिक पप्पू सिंह राजेश सिंह,अर्पित पाण्डेय,प्रफुल्ल श्रीवास्तव,पप्पू माली इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

भाजपा का सदस्य हूं, चंदौली में विकास की गति नहीं रुकेगी-डॉ. महेंद्र नाथ

श्रीप्रकाश यादव

चहनियां विकास खंड क्षेत्र के सेवड़ी हुदहुदीपुर में पीरामल फाउंडेशन के तहत बुधवार को प्रधान व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पाण्डेय व विशिष्ठ अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया ।


पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक ने उपस्थित बुजुर्गों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम आयोजक प्रधान ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गांव के विकास के लिए प्रधान आशुतोष सिंह को प्रमाणपत्र देकर समान्नित किया । गायक कलाकार धीरज तिवारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
      
इस अवसर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है । गांधी जी का बहुत लोगो ने उपयोग किया । इसे गलत अर्थ में न ले । लोग राजनैतिक लाभ के लिए उपयोग किया किन्तु उनके सिद्धांतो को भूल गये किन्तु मोदी जी ने इनके पहले सिद्धांत स्वच्छता को अपनाया ।

आज हर रेलवे स्टेशन,बस अड्डा आदि जगहों पर लोग सफाई देख वहाँ बैठकर भोजन करते है । जवाहर लाल नेहरू ने देश मे जो कार्य किया वो सराहने लायक है । शास्त्री जी जय जवान ,जय किसान का नारा दिया किन्तु विपक्षी पार्टियों ने इसका केवल दुरपयोग किया । आज दोनो महापुरुषों के सिद्धांत को लेकर मोदी जी ने जय जवान जय विज्ञान के नारों से शुरू किया । मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं ।

यहां गांव के विकास को ले लीजिए । विपक्षी अपने परिवार ,पार्टी के लिए जीते है किंतु भाजपा समाज के लिए जीते है । मोदी जी कोरोना में अनुसंधान केंद्र बनवाया । जो कोरोना जैसे महामारी में भी विजय प्राप्त किया । मुख्यमंत्री योगी जी ने कानून राज लाकर अपराध कम किया । इस भव्य आयोजन के लिए प्रधान को बधाई दिया ।
       
विशिष्ठ अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अभिनन्दन समारोह में अभिभावकों का सम्मान सबको करना चाहिए ।

आज राष्ट्रपिता बापू जी व जवाहर लाल नेहरू दोनो महापुरुषों का जयंती है । प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता की शपथ ली है । उसे हर लोगो को पूरी करनी चाहिए । जहाँ स्वच्छता है, वही ईश्वर है । मैं सकलडीहा की धरती को नही भूलूंगा । भाजपा की सरकार में चन्दौली का विकास हुई है ।
           
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह,सूर्यमुनि तिवारी,सर्वेश कुशवाहा,अभिमन्यु सिंह,अनिल सिंह,प्रमुख अजय सिंह,के एन पाण्डेय,योगेंद्र मिश्रा,वीरेंद्र प्रताप तिवारी,अभय कुमार यादव,जयश्याम त्रिपाठी,प्रभु नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता यसवंत सिंह,संचालन बनवारी पाण्डेय व स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने किया ।
एक कदम स्वच्छता की ओर : डॉ धनंजय सिंह
श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली। झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक कदम स्वक्षता की ओर का आयोजन किया गया।


इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह, प्रधानाचार्या डॉ जेनेट जे व कॉलेज के अन्य सभी फैकल्टी और कॉलेज में अध्यनरत सभी छात्र/छात्राओं के द्वारा साफ-सफाई का विशेष मुहिम चलाया गया। डॉ धनंजय सिंह ने अपने परीवेश को साफ रखने का संकल्प लेते हुए सभी से आह्वान किया। साथ ही एएनएम जीएनएम बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंध /निदेशक डॉ धनंजय सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक ने बताया कि आज नर्सिंग समाज के हर एक वर्ग को जोड़ने का उनके विचारों से-/  अवगत होने का एवं सेवा भावना के द्वारा हर एक व्यक्ति से परस्पर सौहार्द बढ़ाने का सशक्त एवं सुलभ माध्यम है, साथ ही उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे, मैनेजर प्रवीण मिश्रा, कॉलेज फैकल्टी रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति,नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, आरती, इंदू पल,मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, रीता पाल आदि उपस्थित रहेl
स्वैच्छिक रक्तदान में 11 यूनिट ब्लड डोनेट

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /वाराणसी। बहू - बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर चांदमारी (नटिनियादाई) स्थित दिव्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर से हुआ। जिसमें 15 लोगों ने काउंसलिंग कराया और 11 यूनिट रक्तदान हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं है क्यों कि रक्तदान से किसी जरुरत मंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है उन्होंने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज भी हमारे समाज मे निस्वार्थ सेवा के माध्यम से लोग रक्त दान मे बढ़ चढ़कर भाग लिए है ।

डिप्टी डिवीजनल वार्डेन शिविर में अरविन्द विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरुण कुमार, ज्योति रावत,मुकेश गुप्ता,शिवम जायसवाल ,केशव गुप्ता,अभिनव सिंह, ऋषभ गुप्ता, देवांश सोनकर ने रक्तदान किया।

नागरिक सुरक्षा कार्यालय में मनाई गई महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / वाराणसी। चेतगंज स्थित नागरिक सुरक्षा प्रधान मुख्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। ध्वजारोहण के बाद आयोजित गोष्ठी में वार्डेन और स्वयंसेवकों ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गांधी जी के बताए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शास्त्री जी ने जवानों और किसानों को देश के विकास के लिए आवश्यक माना। इन दोनों के आभाव में राष्ट्र की सुरक्षा और विकास संभव नहीं है। गोष्ठी की अध्यक्षता उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नरेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन एडीसी इरफानुल होदा ने किया। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल,एडीसी विवेक राय,डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय, कन्हैया लाल यादव,वीवी सुन्दर शास्त्री,मंगला प्रसाद गुप्ता, निधि देव,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल,आईसीओ दिलीप पांडेय, अमूल्य श्रीवास्तव, प्रमोद पाल,विक्रम, अमीरूल्ला, अनुपम भट्टाचार्य समेत अन्य वार्डेन और स्वयंसेवक शामिल थे।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची मुगलसराय की छात्र छात्राएं

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। लोकसभा सचिवालय संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए मंगलवार को जनपद से चयनित 15 छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ नोडल अधिकारी योगेश सिंह फ्लाइट द्वारा नई दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि संविधान सदन में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को अपने राष्ट्र नेता के बारे में जानने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जिसमें प्रतिभाग करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर( मुगलसराय) चंदौली से और महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर से छात्र छात्रा प्रतिभाग करेंगी। जनपद में अध्यनरत 15 चयनित छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ नगर पालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य नगर पालिका इंटर कॉलेज डॉक्टर महेंद्र कुमार पांडेय चंदौली द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर के लिए रवाना किया गया। छात्र-छात्राओं का चयन जिला अधिकारी चंदौली के दिशा निर्देश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया गया।

इन चयनित छात्र-छात्राओं को एक सप्ताह तक विशेष रूप से प्रशिक्षण देने का कार्य विषय विशेषज्ञों द्वारा नगर पालिका इंटर कॉलेज के वीर अब्दुल हमीद सभागार में किया गया। चयनित छात्रों में नगरपालिका इंटर कॉलेज से ,अंश गोयल, शिवानी कुमारी, नंदिनी जायसवाल, पायल सेठ आद्रिका कुमारी एवं पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज से यशी मिश्रा, अमित कुमार लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज से आरती यादव, इंटरमीडिएट कॉलेज मोदीनगर से नंदनी यादव, भावना यादव लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज से आंचल यादव, माला कुमारी, ममता कुमारी, अनुराग रंजन, सुनंदा है। टीम के नोडल शिक्षक के रूप में नगर पालिका इंटर कॉलेज से योगेश कुमार सिंह को नामित किया गया।

उन्होंने बताया कि यह जनपद के लिए सौभाग्य की बात है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे विभूति जनपद में पैदा हुए। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका इंटर कॉलेज के तीन छात्र अंश गोयल, यशी मिश्रा और भावना यादव स्पीच देंगी। नई दिल्ली तक जाने वह आने तथा रहने की व्यवस्था लोकसभा सचिवालय संसदीय लोकतंत्र स्व संस्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली द्वारा किया गया है। इस अवसर पर प्रतिभा करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को चंदन एवं होली लगाकर पुष्प वर्षा कर विदा किया गया। इस अवसर पर राजू कुमार सिंह संजय श्रीवास्तव मयंक मोहन सिंह रवि शेखर शर्मा कामेश सिंह संगीता यादव डॉ भावना निगम शैलेंद्र कुमार पटेल मोहम्मद फिरोज खाॅ आदि उपस्थित रहे।