चंदौली: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली: जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल्ली गांव निवासी सुनील प्रजापति से सरेराह दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले के शातिर सरगना को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा। बता दें की सुनील प्रजापति पौनी यूनियन बैंक से चार लाख रुपए निकालकर तुलसी आश्रम स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर 21 सितम्बर को जा रहा था। बीच रास्ते में घात लगाए लुटेरों ने असलहे के बल पर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घटना में संलिप्त चार बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें दो बाल अपचारी भी शामिल थे। लेकिन घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का शातिर सरगना दीपक यादव उर्फ बागी फरार चल रहा था। एसपी चंदौली ने फरार अभियुक्त दीपक यादव उर्फ बागी पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। सकलडीहा पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का शातिर सरगना फरार चल रहा था। इसकी हिस्ट्री खंगाली गई तो इसके ऊपर पूर्व में भी दो मामले दर्ज मिले।
इसके ऊपर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम को सर्विलांस टीम से सूचना मिली कि शातिर अपराधी फुल्ली गांव में मौजूद है। सूचना पर तत्काल एक्शन में आई सकलडीहा पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त दीपक यादव को गुरुवार की सुबह गांव स्थित अंबेडकर मूर्ति के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि लूट के पैसों में से 60 - 60 हजार रुपए गिरफ्तार चारों अभियुक्त लालू यादव, आदर्श यादव, सुहेल खान और अमित यादव के बीच बांटा गया था। एक लाख 53 हजार अपने साथ लेकर दिल्ली चला गया था। वापस आने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और बचे 92 हजार 200 रुपए कब्जे में ले लिया। एसपी ने बताया कि यह पेशेवर अपराधी है, इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, गिरोह के कुछ अन्य लोग भी चिन्हित किए गए हैं उनपर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Oct 04 2024, 11:54