भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन
फरुर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला अध्यक्ष सत्यभान झा ने अपने पदाधिकारी के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत झसी परगना भोजपुर तहसील सदर के न्यायालय उपजिला अधिकारी सदर के न्यायालय सीमांकन पत्थरगड़ी के लिए केदार बनाम केतकी देवी ने न्यायालय में दोबारा पत्थरगड़ी का आदेश पारित किया जा चुका है जिसके अनुपालन अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ।
1 जुलाई 2024 को हम लोग धरने पर बैठ चुके हैं ।उपजिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया था कि आप की कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल व कानून गो आए और जो कोर्ट द्वारा आदेश था उसके तहत जमीन नहीं मापी गई । हम लोगों ने आपत्ति जताई तो कहा कोर्ट का आदेश गलत है। मैंने आपकी जमीन पूरी माप दी है। लेखपाल व कानून गो का विपक्षी गणों से मोटी रकम लेकर कार्य नहीं किया गया है ।भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारी द्वारा फिर धरना दिया गया है । अभी तक कोई न्यायिक कार्रवाई नहीं की गई ।तथा आश्वासन देकर भेज दिया गया ।भारतीय किसान यूनियन ने दोबारा पैमाइश करने की मांग की है । इस मौके पर दीपक शर्मा तहसील अध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह तहसील उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार, घुरई लाल ,राधेश्याम, शिवांक, शिव ,अंशु ,,अन्य सभी भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Oct 03 2024, 18:56