कल्कि महोत्सव में सफाई मित्र सुरक्षा,सम्मान एवं सहभोज का आयोजन किया गया
जनपद संभल की स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बहजोई के बड़ा मैदान में आयोजित किया जा रहे 7दिवसीय संभल कल्कि महोत्सव के तहत आज सफाई मित्र सुरक्षा, सम्मान एवं सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों एवं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सफाई मित्रों को एक शॉल एवं एक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आज आयोजित किए गए कार्यक्रम में सभी नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किए गए सफाई मित्र संजू कुमार ने बताया कि मैं कहना चाहूंगा कि जैसे यह स्वच्छ भारत मिशन का अभियान जो कार्यक्रम ग्राम पंचायत में कर रहे हैं हमें सम्मानित किया गया है इस तरह से यदि सभी ग्रामवासी हमारा सहयोग करें तो यह भारत एक दिन स्वस्थ भारत बन जाएगा।
वही इस विषय में जानकारी देते हुए जनपद संभल के मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत भगवान कल्कि की धरती पर संभल कल्कि महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसके क्रम में आज स्वच्छता और सफाई मित्रों का सम्मान समारोह एवं सह भोज का आयोजन किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से आज हमने अपने स्वच्छता मित्रों एवं सफाई मित्रों को सम्मानित किया और उनके साथ सहभोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रशासन की ओर से सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया और उनके साथ बैठ करके हमने पहले उन लोगों को भोजन परोसा तथा साथ में भोजन किया।
Oct 03 2024, 11:00