पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग पहुंचे, 80 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर बुधवार की दोपहर 1:10 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी के हजारीबाग आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज फिर उन्हें झारखंड की विकास यात्रा का सहभागी बनने का मौका मिला है. इससे पहले जमशेदपुर से उन्होंने विकास योजनाओं की सौगात दी थी. पक्का मकान समेत अन्य तोहफा दिया था. आज उन्होंने 80 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण से जुड़ी हैं. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय से प्रधानमंत्री ने देश को करोड़ों की विकास योजनाओं का तोहफा दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि हजारीबाग से उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस योजना पर करीब 80 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत करीब 550 जिलों में 65,000 आदिवासी बहुल गांवों का विकास करने का अभियान चलाया जाएगा. इसका लाभ देश के 5 करोड़ से ज्यादा आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा. झारखंड के आदिवासी समाज को भी इसका बहुत बड़ा फायदा होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन झारखंड के खूंटी से पीएम-जनमन योजना भी लॉन्च हुई थी. अगले महीने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हम पीएम-जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे.
इस योजना के जरिए आज देश के उन आदिवासी इलाकों में भी विकास पहुंच रहा है, जो सबसे पीछे छूट गए थे. आज यहां पीएम-जनमन योजना के तहत भी करीब साढ़े 1,300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है.
Oct 02 2024, 19:59