आधा दर्जन चोरियों में पुलिस के हाथ खाली
अमृतपुर फर्रुखाबाद । अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव परतापुर कला निवासी राजेश यादव पुत्र सौदान सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि बीती रात्रि 2 बजे जब उनकी पत्नी सरोज छत पर कमरे में रखा दूध लेने गई तो वहां अलमारी खुली पड़ी हुई थी।
जिससे चोरी होने की आशंका बढ़ गई। जब जान छान की गई तो वहां रखे 3 लाख 50 हजार रुपए नगद 3 सोने की जंजीर दो अंगूठी एक जोड़ी झाले मंगलसूत्र व पायल गायब मिले। जब इस बारे में सुरागशी की गई तो जानकारी हुई कि अमृतपुर निवासी प्रियांशु ठाकुर व कुछ अज्ञात व्यक्ति रात्रि में घर में घुसे और उन्होंने चोरी कर ली।
पुलिस ने तहरीर लेने के बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटायी और चोरी के सबूत इकट्ठा किये। बीते महीने में थाना क्षेत्र में आधा दर्जन के आसपास चोरियों की वारदात हो चुकी है। परंतु अभी तक कोई चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। 13 सितंबर को कुबेरपुर से सोलर लाइट 16 सितंबर को राजपुर परचून की दुकान से चोरी जटपुरा में भैंस चोरी और चिकन के खोखा तोड़ने आग लगाने आदि की वारदातें सामने आई हैं।
ऐसे में जाहिर होता है कि पुलिस से ज्यादा सक्रिय चोर हैं। पुलिस की लगातार गस्त इन चोरों के दिमाग पर कोई छाप नहीं छोड़ पा रही है और चोर लगातार अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों की नींद अब आराम हो चुकी है। पता नहीं कब कहां किसके यहां चोरी की वारदात हो जाए और फिर चोर वहां से रफू चक्कर हो जाए।ऐसे में पीडित के लिए तहरीर देना मुकदमा लिखवाना और पुलिस का छानबीन करना रोजमर्रा की दास्तां बनने जैसा है।
Oct 02 2024, 16:25