सत्य अहिंसा के पुजारी गांधी जी के जन्मदिन पर भारतीय किसान यूनियन ने ली शपथ
फर्रूखाबाद । सत्य अहिंसा के आंदोलन के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर भारतीय किसान यूनियन ने इकट्ठा होकर उनके मार्ग पर चलने की शपथ ली l यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी ने इसी आंदोलन के बल पर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है उनके इस सराहनीय कार्य से उनके मार्ग पर चलने का यूनियन के पदाधिकारी ने संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के हित के लिए बहुत कार्य किए जा रहे हैं जबकि इससे पूर्व की सरकारों में किसी भी तरीके का कार्य नहीं किया गया l इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किसानों के हित के लिए योजनाएं चलाई गई लेकिन उस समय किसान इतना जागरुक नहीं था और योजनाओं का लाभ भी किसानों को समय पर नहीं मिल सका ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानो की समस्याओं और उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां समय-समय पर दी जा रही है जिससे किसान काफी जागरूक हो गया है l उन्होंने कहा कि आवास गिराकर प्रशासन ने गलतियां की है उन्हें पहले आवास गिरवाने के संबंध में नोटिस दिए जाने चाहिए थे लेकिन ऐसा ना करके गलत किया है l उन्होंने कहा कि बेघर हुए लोगों को पहले आवास की व्यवस्था करनी चाहिए थी जिससे वह वहां पर परिवार के साथ रह सकते ।
Oct 02 2024, 15:52