परिषदीय अनुदेशक कल्याण की ब्लाक अध्यक्ष बनी वैशाली सिंह, महामंत्री प्रमोद कुमार
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन की आवश्यक बैठक चहनियां बाजार स्थित ज्योति नेत्रालय के बगल में स्थापित एक कोचिंग सेंटर में आयोजित की गई ।
बैठक में वर्तमान परिवेश में अनुदेशक हित में कार्य कर रहे संगठन एवम परिषदीय अनुदेशक कल्याण ब्लाक इकाई के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बैठक का मुख्य एजेंडा अनुदेशक कल्याण एवम संगठन का विस्तृत विस्तार होना रहा । उंक्त बैठक में उपस्थित जिले के वरिष्ठ अनुदेशक चंद्रप्रकाश मिश्र एवम जयप्रकाश सिंह के चहनियां ब्लाक में संगठन के विस्तार पर बल डाला । जिसमे बैठक में उपस्थित सभी महिला एवम पुरुष अनुदेशको ने चहनियां ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष वैशाली सिंह एवम ब्लाक महामंत्री प्रमोद कुमार को बनाये जाने की सर्व सम्मति से अपना समर्थन दिया
। बैठक में उपस्थित सभी अनुदेशक के सहमति पर वैशाली सिंह को चहनियां का ब्लाक अध्यक्ष एवम प्रमोद कुमार को ब्लाक महामंत्री नामित किया गया । संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्री को प्रमाणपत्र सौंपा । ब्लाक अध्यक्ष बनने पर वैशाली सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अनुदेशको सहित जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट किया । वही ब्लाक महामंत्री ने कहा कि संगठन द्वारा दी हुई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूँगा । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका तक अनुदेशको की लड़ाई को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से लड़ रहा है ।और दोनो जगह परिणाम के बेहद नजदीक है । कहा कि आरटीई एक्ट के तहत अनुदेशको की नियुक्ति हुई है और अनुदेशक नियुक्ति तिथि से ही प्रशिक्षित स्नातक नियुक्त है । जब हम प्रशिक्षित है तो हमे उस हिसाब से समान कार्य समान बेतन भी मिलना चाहिए । हम इस लड़ाई को पूरे शालीनता से लड़ते रहेंगे ,जब तक हमे हमारा अधिकार नही मिल जाएगा ।
इस दौरान बैठक में श्याम सुंदर वर्मा, रंजना कुशवाहा , शैलेन्द्र कुमार, प्रीति सिंह , साधना कुमारी, रीता यादव, इंदू देवी, कंचन कुमारी, चंद्रप्रकाश मिश्र,विनय कुमार सिंह,अजित यादव, अमरनाथ राय, विनय कुमार सिंह , नरेंद्र कुमार , नत्थु यादव , सुजीत पाण्डेय , अजित यादव, सतीश यादव आदि दर्जनों अनुदेशक उपस्थित रहे ।
Oct 02 2024, 09:43