लाभकारी योजनाओं के प्रति गंभीर बनें खिलाड़ी, विद्यार्थी और जागरूक लोग : शिल्पी नेहा तिर्की।
बेड़ो में प्रखण्ड स्तरीय खेल दिवस सह खेल किट वितरण समारोह और प्रशासन पब्लिक फुटबॉल मैच का आयोजन
झारखंड डेस्क
रांची : मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि सरकार की अनेक योजनायें वैसी है जो न केवल खिलाड़ियों बल्कि छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित करने के लिये संचालित की जा रही है. लेकिन उन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती नतीजा वे इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं.
श्रीमती तिर्की ने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई भी कोताही झारखण्ड के विकास के खिलाफ है.आज बेड़ो के महादानी मैदान में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय खेल दिवस सह खेल किट वितरण समारोह में श्रीमती तिर्की ने कहा कहा कि जागरूकता के अभाव के खामियाजा के साथ ही जिम्मेदार लोगों की लापरवाही और गंभीर बातों को हल्के में लेने की आदत से ग्रामीण भाई-बहनों को नकारात्मक परिणाम भुगतना पड़ रहा है और इसके लिये जिम्मेदार लोगों को अपने-आप में सुधार करने की जरूरत है.
कार्यक्रम के अंतिम में प्रशासन और आम जनता के बीच फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया.मौक़े पर उपस्थित अंचल अधिकारी प्रताप मिंज,प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल उरांव, जिला परिषद वेरोनिका उरांव, उप प्रमुख मुदस्सिर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, देवनिश तिग्गा, अनमोल टोप्पो, अमीन अंसारी, मुन्ना मलिक, सब्दुल मलिक, रमेश उरांव, सोमरा लोहरा, फहीमुल हक, महावीर उरांव, शाबान अंसारी, शंभू बैठा, लालदेव लोहार, बिगा उरांव, विजय उरांव,अर्जुन मुंडा,मकबूल अंसारी, विशेश्वर उरांव,एकरार एवं खिलाड़ी मौजूद थे.
Oct 01 2024, 20:42