/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz ग्राम विकास अधिकारी पर मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले 5 हजार रुपये मांगने का आरोप Farrukhabad1
ग्राम विकास अधिकारी पर मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले 5 हजार रुपये मांगने का आरोप

अमृतपुर फर्रुखाबाद 1 अक्टूबर। जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लागू करती रहती है। आय जाति मूल प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को कर्मचारी और अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई और उसमें दर्शाया गया कि 15 दिनों के अंदर कार्रवाई संतोषजनक पूर्ण की जाए। जिससे प्रपत्र पाने वालों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। परंतु यहां तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बीते 6 माह से एक भाई लगातार चक्कर लगा रहा है।

थाना क्षेत्र के ग्राम रुलापुर निवासी मृतक आदर्श दीक्षित की मृत्यु बीते 17 अप्रैल 2024 को कानपुर के अस्पताल में हो गई थी। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 30 अप्रैल 2024 को आवेदन किया गया। परंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया। प्रार्थी बिंद्रा चरण दीक्षित ने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सचिव प्रमाण पत्र देने के बदले 5 हजार रुपये की नगद राशि मांग रहा है। जो की वह देने में असमर्थ है। इससे पहले प्रार्थी 9 जुलाई को एसडीएम दरबार में भी मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए फरियाद कर चुका है। अब इतना अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो पाया तो ऐसी स्थिति में उसके परिजन परेशान होने लगे और पत्नी सरकारी सहायता एवं जीवन बीमा जैसे अन्य सहायताओं से वंचित हो गई।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से लेकर अन्य उच्च अधिकारी तक प्रमाण पत्रों के समय से बनाए जाने को लेकर लगातार शक्ति दिखाते रहते हैं। परंतु कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांव देहात क्षेत्र के लोगों को लगातार मुसीबत का सामना करना पड़ता है। भ्रष्टाचार में डूबे कर्मचारी और उनके कार्यालय जब तक ईमानदारी से खंगाले नहीं जाएंगे और इन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक जरूरतमंद लोग यूं ही परेशान होते रहेंगे।ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि यह मृत्यु प्रमाण पत्र कानपुर नगर निगम से ही जारी होगा।

डीएम ने 15वें वित्त आयोग के प्रस्ताव को दी मंजूरी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की नगर पालिका और नगर पंचायतों में 15वे वित्त आयोग के कार्यो के प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 15वे वित्त आयोग की अनटाइड/टाइड ग्रांट के अंतर्गत विभिन्न कार्यो के निर्माण की कार्ययोजना अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई जिसको विस्तृत चर्चा के बाद आवश्यक कार्यो के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई।बैठक में नगर पालिका/पंचायतों के अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी कायमगंज,डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज, वरिष्ठ कोषाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने बैंक अधिकारियों को ऋण आवेदनों का कैस टू कैस निस्तारण करें

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स ऋण आवेदनों का केस टू केस बेसिस पर निस्तारण करे, आवेदनों को जानबूझकर रिजेक्ट न करे, प्राइवेट बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं में सपोर्ट नही कर रहे है।

इंडियन बैंक,बैंक आॅफ इंडिया, पी0एन0वी0 का ऋण वितरण अत्यधिक खराब है प्रधानमंत्री जनधन योजना में एक्सिस बैंक, आई0 सी0 आई0 सी0 आई0 बैंक, एच0 डी0 एफ0 सी 0बैंक की प्रगति खराब है, मुद्रा लोन योजना व पी0एम0 स्वनिधि योजना में भी प्राइवेट बैंक सहयोग नही कर रहे है,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऋण आवेदनों का निस्तारण सही से न करने पर बैंको पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो लेखपालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

फरुर्खाबाद । एसडीएम कायमगंज के साथ गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया । साथ ही दो लेखपालों को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी । थाना नवाबगंज में लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ तैयारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और तत्काल व्यवस्था की जाने की मांग की है ।

ग्रामीणों ने लेखपालों के सरकारी अभिलेख छीने और पत्रावलियों को गायब कर दिया । थाना नबाबगंज के गांव उखरा में ग्राम पंचायत की जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया था । भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के साथ एसडीएम कायमगंज रविन्द्र कुमार सीओ मोहम्दाबाद अरूण कुमार ग्रामीणों से बात चीत कर रहे थे ।

उसी समय दर्जनों ग्रामीण राजस्व टीम पर हमलावर हो गए ग्रामीणों ने लेखपाल रुद्र और सौरभ पाण्डे की जमकर पिटाई कर दी । लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजीत दुबे ने बताया दोनो लेखपालों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की है । सरकारी अभिलेख फाड़ दिए पत्रावलियों को ग्रामीण छीन ले गए हैं सरकारी पत्रावली गायब हो गई हैं । लेखपाल साथी की पिटाई की सूचना पर दर्जनों लेखपाल थाना नबाबगंज पहुच गए हैं ।सीओ मोहम्दाबाद अरुण कुमार एसडीएम कायमगंज के सामने ग्रामीणों ने दोनो लेखपालों की जमकर पिटाई की है ।

गरीबों के आसियानों पर चलाए गए बुलडोजर के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं में किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

फर्रुखाबाद नवाब नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत में गरीबों के आशियानों पर योगी का बुलडोजर चलने से समाजवादी पार्टी में बौखलाहट शुरू हो गई है और इसी के चलते सोमवार को दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता सांसद प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि गरीबों के आशियाने को गलत ढंग से गिराया गया है यह सभी पेट की जमीन पर लगभग 30 वर्षों से रह रहे हैं अब इनके रहने के लिए कहीं स्थान उपलब्ध कराया जाए l

दबंग भूमाफिया के जबरदस्ती जमीन पर कब्जा के सम्बन्ध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रूखाबाद ।पीड़ित ग्राम गिलाँदा मजरा कुरार परगना शमशावाद पश्चिम तहसील कायमगंज थना मेरापुर के रहने वाले दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टट पहुंचकर भू माफिया के खिलाफ जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है l जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि गांव के दबंग भूमाफिया जिला बदर रतीराम पुत्र किन्दर निवासी गिलाँदा पोस्ट कुरार दबंग व्यक्ति है और दबंगई के बल पर गांव के गेंदालाल पुत्र भीमसेन की 09 अगस्त 2022 को गाटा संख्या 1822मि० में क्षेत्रफल 0.384हे0 पर पट्टा के आधार पर कब्जा पूर्व लेखपाल द्वारा दिलवाया गया था जिस पर गेंदालाल काबिज व दखील चले आ रहे हैं, परन्तु अब गांव के शातिर भूमाफिया व जिला बदर रतीराम जवरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं ।

कब्जा को लेकर आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करते हैं l साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित को जान का सख्त खतरा है। वर्तमान लेखपाल राजकुमार कहते हैं कि पूर्व लेखपाल ने कैसे कब्जा दिला दिया है। वर्तमान लेखपाल विपक्षी रतीराम से मिला हुआ है। पीड़ित ने पहले भी कई प्रार्थना पत्र दिये परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई l अब सभी ग्रामवासी प्रार्थना-पत्र दे रहे हैं। गांव के शातिर रतीराम को गेंदालाल की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने से रोके जाने व उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही और जॉच कराए जाने मांग की है l इस दौरान गेंदालाल पुत्र भीमसेन सहित ग्राम-गिलौंदा तहसील कायमगंज के दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

बंथल शाहपुर डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने और पीड़ित पिता को न्याय दिलाने की माँग की


फ़र्रुख़ाबाद: फ़र्रुख़ाबाद के प्रमुख समाजसेवी विकास राजपूत ने बंथल शाहपुर में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने चार महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

विकास राजपूत ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि पीड़ित पिता, जिनके दोनों बेटों की रहस्यमयी परिस्थितियों में कुएँ में गिरकर मौत हो गई थी, लगातार न्याय की माँग कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस मामले को महज़ एक हादसा बताया जा रहा है, जबकि पीड़ित पिता ने नामज़द शिकायत दर्ज कराई है।

पत्र में यह भी सवाल उठाया गया है कि आखिरकार पुलिस महकमा इस गंभीर मामले में अब तक मौन क्यों है और जांच में देरी की क्या वजह है। विकास राजपूत ने पुलिस महानिदेशक से इस मामले का तुरंत संज्ञान लेने और एक पीड़ित पिता को न्याय दिलाने की अपील की है।

यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और समाज के कई वर्गों से जल्द से जल्द न्यायिक कार्रवाई की मांग उठ रही है।

इंटरलॉकिंग पर अवैध तरीके से बना दी कब्रिस्तान की दीवार

अमृतपुर फर्रुखाबाद।प्रदेश सरकार जहां अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त अपना रही है तो वहीं नफरत का माहौल फैलाने और हिंसा भड़काने के उद्देश्य से जनपद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के राजपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा चंदा करके इंटरलॉकिंग सड़क की एजिंग के ऊपर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई है।

कुछ क्षेत्रीय ग्रामीण अमरसिंह,नरेश,सरोज , बृजराज आदि द्वारा इसका विरोध भी किया गया परंतु दबंगई के दम पर एवं सरकार के नियमों को ताक पर रखकर समुदाय विशेष द्वारा सड़क के ऊपर ही अपनी धनराशि से कब्रिस्तान की सरकारी जमीन की बाउंड्री वाल का सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश की गई है जिससे वाहनों के आवागमन में भी तकलीफ हो रही है।

थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम राजपुर गलारपुर  में कब्रिस्तान की भूमि काफी समय से खाली पड़ी है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग अंतिम संस्कार करते हैं। कब्रिस्तान के किनारे से ही गांव के अंदर जाने के लिए लगभग चार मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग सड़क भी है। इंटरलॉकिंग के किनारे ही 9 इंच की एजिंग भी बनाई गई है जिस एजिंग के ऊपर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा चंदा करके कब्रिस्तान की बाउंड्री बाल बना दी गई।

जब इस मामले की जानकारी हिंदू संगठन राष्ट्रीय सनातन संस्कृति के राष्ट्रीय महासचिव अमन अवस्थी को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति एवं उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार को मामले की जानकारी दी तथा समुदाय विशेष द्वारा उठाई गई बाउंड्री वॉल को लेकर चेतावनी दी यदि शीघ्र ही इस पर प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तथा बाउंड्री बॉल  नहीं गिराई गई तो उनका संगठन आंदोलन करने के लिए विवश होगा। इस मामले पर जब अपर जिलाधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की मामले की जानकारी नहीं है शीघ्र ही  वह उप जिलाधिकारी को निर्देशित कर निर्माण कार्य रुकवाएंगे एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे। 

जब उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। पुलिस को भेज कर तत्काल प्रभाव से भी काम को विराम लगवाता हूं तथा कल इस मामले पर अधिक जानकारी करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी के भी द्वारा लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान  राष्ट्रीय सनातन संस्कृति संगठन से
निर्मल त्रिवेदी (मंडल प्रमुख महासचिव कानपुर मंडल) रामरहीश राठौर - मंडल महामंत्री कानपुर मंडल , ह्रयदेश राजपूत - मंडल अध्यक्ष कानपुर मंडल , विजयबीर सिंह - जिला संगठन मंत्री शाहजहांपुर ,अभिषेक राजपूत जिला सचिव युवा,सौरभ राजपूत तहसील मंत्री अमृतपुर,प्रभात राजपूत जिला उपाध्यक्ष युवा अनिल राजपूत राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय सनातन संस्कृति  सचिन अवस्थी तहसील उपाध्यक्ष  आदि  लोग उपस्थित रहे।

चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल

अमृतपुर फरुर्खाबाद । बिजपुरिया निवासी सुमन पत्र नंदराम ने थाना अमृतपुर में चोरी होने की सूचना दी। अमृतपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार प्रार्थी के परिजन पंजाब में रहकर काम करते हैं। बीते दिवस 28 सितंबर को वह अपने घर वापस आए थे। घर में जो ताला लगा कर गए थे उस जगह पर दूसरा ताला लगा हुआ था।

चाबी लगाकर ताला खोलने पर ताला नहीं खुला। जिसे तोड़ा गया। जब परिजन अंदर गए तो अंदर कमरों की स्थिति बदल चुकी थी। बक्सों के ताले टूटे पड़े थे और उसमें रखा सामान गायब हो चुका था। दहेज में मिलने वाले कई सामान चोरी जा चुके थे। पुलिस ने प्रार्थी से कहा कि अगर उन्हें किसी पर शक है तो उसके आधार पर तहरीर दें। पुलिस कार्यवाही करने के लिए तैयार है।

एसपी ने जिले के हिस्ट्रीसीटरो की ली क्लास, अपराधों पर अंकुश लगाने की मुहिम शुरू

फर्रुखाबाद । अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के हिस्ट्री सीटरो को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन में वेरिफिकेशन के लिए बुलाया साथ ही उन्हें अपराध न करने की नसीहत दी l उन्होंने अपराधियों से उनके विचारों को सुना और उसका समाधान भी किया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में 14 00 अपराधी चिन्हित किए गए हैं जिसमें से कुछ गैर जनपदों के भी हैं इसमें से 500 से ऊपर का वेरिफिकेशन हो चुका है l उन्होंने कहा कि रविवार की मीटिंग में 308 अपराधियों का वेरिफिकेशन किया गया और उनकी समस्या को सुना गया ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार की मंशा है की अपराधियों पर अपराध करने के लिए अंकुश ही नहीं बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया जाए जिससे वह अपराधना कर सकें और सामान्य जीवन व्यतीत करें उन्होंने कहा कि जिले में संविधान से इस अभियान से अपराधों पर लगाम कसेगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक थाना और चौकी में संबंधित अपराधी का नाम और फोटो अंकित की गई है जिससे प्रत्येक माह उसे अपनी हाजिरी दर्ज कराना अनिवार्य होगा l यदि वह नहीं आता है तो उसे जानकारी देनी होगी l यदि इस दौरान कोई घटना होती है तो उसकी जानकारी गोपनील ढंग से संबंधित थाने चौकी को दें जिससे हो रहे हैं अपराध पर अंकुश लगाया जा सके ।