सम्पूर्णता अभियान के तहत वित्तीय जागरूकता शिविर में दिया गया जानकारी
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /आकांक्षी विकास खंड चहनिया के सेमरा गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन सोमवार को पंचायत भवन में किया गया। इस दौरान डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में बचत खाता खोलने का लाभ लोगो को मिलेगा । प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना जिसमे वार्षिक प्रीमियम 20 रुपये में दो लाख का दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना वार्षिक प्रीमियम 436 रुपये में दो लाख रुपये के जीवन बीमा, उप योजना शिशु के तहत पचास हजार रुपये तक का ऋण मिलता है ।
उप योजना किशोर के तहत पचास हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक का ऋण और उप योजना के तरुण के तहत पाच लाख से लेकर दस लाख तक का ऋण दिया जाता है । जिससे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना के अंर्तगत बेकरी ,पशु एवं मुर्गी चिरा उधोग,दाल-चावल मिल, मक्का, दुग्ध, फल, हर्बल, मशरुम,आयल सीड,मैगी, नुडल्स, पास्ता, ढोकला, दलिया,सुजी, चिप्स, पापड़, नमकीन, बिस्कुट सोयाबीन,मसला, आचार, मुरब्बा, आदि का उत्पादन उधोग लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख रुपए तक क्रेडिट लिंग कैपीटल सब्सिडी का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जानकारी दी।
निति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद तथा आकांक्षी विकास खंड चहनिया में 4 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जिसके आखिरी दिन ग्राम पंचायत सेमरा में पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं,व पुरुषों को रोजगार के लिए प्रेरित किया गया।वहीं स्वयं सहायता समूह से ब्लाक मिशन प्रबंधक आशीष गुप्ता ने समूह की महिलाओं को सीसीएल के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान आईएसबी अधिकारी नित्यानंद सिंह, निति आयोग आकांक्षी ब्लाक फेलो शिवांगी सिंह, आशीष गुप्ता, ग्राम प्रधान अजय यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विद्या यादव, ग्राम रोजगार सेवक आरती यादव, पंचायत सहायक राजकुमार यादव, चन्दन पांडेय, अजय कुमार, कमलेश यादव , बिरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अयज कुमार यादव ने किया।
Oct 01 2024, 11:40