/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz लालगंज में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं सहित प्रेक्षागृह /आॅडिटोरियम Azamgarh
लालगंज में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं सहित प्रेक्षागृह /आॅडिटोरियम

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से लखनऊ में मिलकर लोकसभा लालगंज में सांस्कृतिक गतिविधियों को आयोजित कराने व सामाजिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक कराने के लिए सार्वजानिक स्थान के सम्बन्ध में लालगंज नगर में अत्याधुनिक प्रेक्षागृह आॅडिटोरियम बनवाने व आजमगढ़ नगर में स्थित जो पहले आजमगढ़ मुख्यालय में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों के आयोजन का केंद्र रहा राहुल सांस्कृत्यायनप्रेक्षागृह सिधारी का अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त कर जीर्णोद्धार कराने के लिए पत्रक सौप कर कार्य को करने का आग्रह किया था।

इस सम्बन्ध में संजीवन संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है व त्वरित रूप से कार्ययोजना में डालने हेतु आदेश किया है, इस कार्य से लालगंज क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है, लोगों ने जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया तथा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री एके शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

न कोई सूचना ने कोई डायवर्जन 5 घंटे से अधिक समय तक बंद कर दिया रेलवे क्रासिंग

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। बिना किसी सूचना और रूट डायवर्जन के सोमवार को रेलवे विभाग द्वारा दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिंग को 5 घण्टे से अधिक समय तक बंद कर दिया। इस दौरान अंबारी माहुल मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। जिसके चलते राहगीर घंटों क्रासिंग के दोनों तरफ फंसे रहे।

रेलवे विभग के कर्मचारियों की मानें तो उनके द्वारा एसडीएम फूलपुर से परमिशन ली गयी थी। सूचना देना और डायवर्जन करना उनकी जिम्मेदारी है। कारण कुछ भी हो दो विभागों की लापरवाही के चलते क्षेत्रीय जनता को घंटों फंसे रहना पड़ा। रेलवे विभाग द्वारा पटरियों की क्षमता वृद्वि का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को यह कार्य करसिंग पर किया जा रहा था। जिसके चलते दिन में लगभग 12 बजे करसिंग पर काम शुरू हुआ । क्रासिंग पर काम चलने के कारण काफी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं सहित क्षेत्रीय लोग, दो पहिया और चार पहिया वाहन क्रासिंग के दोनों तरफ फंसे रहे। देर शाम 5:30 बजे के बाद रास्ता चालू हो सका। इस दौरान घंटों तक क्रासिंग पर जाम लगा रहा। दो पहिया और साइकिल सवार जान जोखिम में डालकर पटरियों के ऊपर से बाइक और साइकिल ले जाते रहे। क्षेत्र के ब्रजेश यादव, मूलचंद मौर्य, कृष्ण कुमार यादव, महफूज आजमी, जेपी यादव आदि लोगों का कहना है कि यह कार्य रात को भी किया जा सकता था। यदि रात में कार्य किया गया होता तो स्कूली छात्र छात्राओं और क्षेत्रीय जनता को जलालत नहीं झेलनी पड़ती।

विकास खंड मार्टिनगंज में सम्पन्न हुई कृषक गोष्ठी

एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय स्थित विकास खंड मार्टिनगंज के सभागार में कृषि विकास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड क्षेत्र के किसान भाईयों ने भाग लिया। किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डाॅ मो0रसूल ने त्वरित मक्का विकास योजना, मिलेट्स (सावां, मेड़ुवा, कुटकी, कोदो)आदि की खेती का पुनरुद्धार तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के विषय में उपस्थित किसान भाईयों को विस्तार से जानकारी दी, तथा त्वरित मक्का की खेती पर चर्चा करते हुए कहा कि मक्का की खेती साल में तीन बार की जा सकती है ।

जिसके लिए भूमि का चयन ,उन्तशील बीज ,सिचाई के साधन उर्वरकों का एवम कीट नाशक के साथ साथ उचित समय पर मक्का की बुवाई आदि पर कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा आजमगढ़ डाॅ0 मो0रसूल ने जानकारी दी इस अवसर पर राघवेंद्र राय सहायक विकास अधिकारी (कृषि),राम सहाय सिंह ,ठाकुर प्रसाद सिंह, अजय सिंह, रामजनम सिंह, रवि सिंह, सुशील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत युवाओं ने किया श्रमदान, नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित किया कार्यकम

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़:। माय भारत के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा श्री मथुरा इंटर कॉलेज नाहरपुर आजमगढ़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां जैसे शपथ समारोह, स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम ,प्रभात फेरी /रैली ,रंगोली ,स्वच्छता के प्रतीक रुप में पौधारोपण किया गया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह के निर्देशन मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि संजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, डाo सतीप्रकाश यादव व ग्राम प्रधान भरमा दयाशंकर यादव ,विद्यालय प्रिंसिपल अनूप कुमार कश्यप सहित पूरा विद्यालय स्टाफ ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम युवाओं को माई भारत की शर्ट, कैप ,डायरी तथा पेन दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ लेने से हुई तत्पश्चात सभी लोगों को स्वच्छता का महत्व, स्वच्छता ना अपनाने से होने वाली भयावह बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद स्वच्छता के प्रतीक के रूप में वृक्ष लगाया गया तथा जगह-जगह साफ सफाई एवं श्रमदान का कार्यक्रम किया गया।

प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। लोगों को संदेश देते हुए गांव में करीब 3 किलोमीटर की प्रभात फेरी भी निकाली गई ।युवा मंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिए गए टी शर्ट पर क्यूआर कोड बना है जिसे स्कैन करके बच्चे सीधे तौर पर अपने आप को माई भारत पोर्टल पर जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन राम मूरत यादव

आजमगढ़:-तहसील अध्यक्ष से रंगदारी मांगने को लेकर विभिन्न संगठनों ने की निंदा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल निवासी और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर तहसील अध्यक्ष शशिकान्त पाण्डेय से पत्र के माध्यम से फिरौती मांगने की घटना की सोमवार को तमाम संगठनों ने निंदा किया। जगह जगह लोगो ने बैठक कर पुलिस प्रशासन से दोषी व्यक्ति का पता लगा कर कठोर कार्यवाही की मांग किया।

ज्ञात हो की शनिवार को शशिकान्त पाण्डेय के पैतृक आवास पर डाक द्वारा रजिस्टर्ड पत्र उन्हे डाकिए द्वारा प्राप्त हुआ। जिसमे किसी आर के नाम के व्यक्ति द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगी गई और न देने पर बेटे के अपहरण की धमकी दी गई थी। इस घटना की भनक लगते ही जिले के तमाम पत्रकार संगठनों और स्वयं सेवी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।

इसी परिपेक्ष में सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय के निर्देश पर संगठन के बूढनपुर इकाई की एक बैठक अहरौला में संपन्न हुई जिसमे लोगो ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से पत्र भेज कर रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसपर कठोर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर दीपक सिंह,फूलचंद यादव,संतोष चौबे आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

इसी तरह माहुल स्थित "केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत" ट्रस्ट के कार्यालय पर एक आपात बैठक संपन्न हुई जिसमे अध्यक्ष रविशंकर यादव ने प्रशासन से मांग किया कि राष्ट्र के चौथे स्तंभ से इस प्रकार का कृत्य करना निराशाजनक है और इस घटना को प्रशासन को अपने लिए चुनौती समझ कर कार्य करना चाहिए।उन्होंने शशिकान्त पाण्डेय को आश्वस्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट के पांच हजार सदस्य हमेशा उनके सुख और दुख में साथ खड़े है। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह,कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,संतोष सिंह,सुशील अग्रहरी आदि रहे।

इसी तरह ब्राह्मण कल्याण परिषद की एक बैठक क्षेत्र के गनवारा बाजार में हुई जिसमे घटना के प्रति आक्रोश के साथ ही साथ पुलिस प्रशासन से दोषी पर कार्यवाही की मांग किया। इस बैठक में परिषद के फूलपुर तहसील के अध्यक्ष सिद्धेश्वर पांडेय,संजय पाण्डेय,संतोष मिश्रा,आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।।

आजमगढ़:-डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, पीड़ित का आरोप नही लगी रंगदारी की धारा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील फूलपुर के अध्यक्ष शशिकान्त पाण्डेय से रंगदारी मांगने की घटना में 36 घंटे बाद अहरौला पुलिस ने रविवार रात में डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया पर प्राथमिकी में रंगदारी मांगने की धारा नही लगाई जिससे शशिकान्त पाण्डेय काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि जल्दी ही उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इस बाबत उनसे शिकायत करेंगे।

ज्ञात हो कि शशिकान्त पाण्डेय को शनिवार को एक रजिस्टर्ड पत्र प्राप्त हुआ था जिसमे उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर उनके पुत्र के अपहरण की धमकी दी गई थी। और उसी दिन उन्होंने उन्होंने अहरौला पुलिस को घटना के संबंध में कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र दिया था।रविवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को हुई हड़कंप मच गया। जिले के आलाधिकारियों के फोन की घंटियां बजने लगी और प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठन हरकत में आ गए। देर रात उप पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार अहरौला पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया।।

आजमगढ़:-गुरु नानक देव जी की ज्योत दिवस, गुरु पर्व मनाया गया

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर नगर में शनिवार शाम श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योत दिवस मनाया गया जिसमें नगर के शनिचर बाजार स्थित संगत जी परिसर में अरदास करके कड़ा प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें चंचल प्रसाद मोदनवाल एवं भृगुनाथ मोदनवाल द्वारा अरदास किया गया।

वही गल्ला मंडी स्थित संगत जी में राजाराम मोदनवाल के देखरेख में मां दुर्गा कीर्तन मंडली द्वारा गुरुमुखी एवं भजन कीर्तन किया गया जिसमें श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योति पर्व को गुरु पर्व के रूप में मनाया गया जिसमें कीर्तन मंडली के द्वारा गुरुमुखी हरि को नाम सदा सुखदाई, प्यार चेतन है तो चेतले, हरि बिनु तेरो कौन सहाई, काहू नानक मोहे आई भरोसे जैसे गुरुमुखी भजन वाणी प्रस्तुत किए जिससे भक्ति भाव विभोर हो गए भजन कीर्तन के बाद अरदास करके कड़ा प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोदनवाल समाज के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुट्टुर, मुन्नालाल मोदनवाल,अभय सिंह लालू, ओंकारनाथ, महेंद्र गुप्त, विष्णु मोदनवाल,मनोज मोदनवाल, निहाल मोदनवाल, निरंजन, विश्वनाथ, नरेश, सुरेश गुप्ता, हिमांशु ' सोनू', विवेक, रवि,शुभम, चंदन, विमलेश आर्य, राजेश गुप्ता, आशीष मद्धेशिया, अंगद सोनकर,पवन,संतोष, आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़::विश्व हिंदू परिषद गोरछा विभाग आर्यमगढ़ जिला कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के अंतर्गत संगठनात्मक जिला फूलपुर की जिला कार्यकर्ता बैठक मिर्जापुर प्रखंड के खुटौली ग्राम स्थित पंचायत भवन में सकुशल संपन्न हुई

बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गौमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया।प्रमुख रूप से विहिप गोरक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष श्री आरपी राय सोनू, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह, प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी जी, विभाग सेवा प्रमुख विहिप श्री अनिल सोनी उपस्थित रहे एवं बैठक का संचालन जिला संयोजक प्रशांत सिंह द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता गौरव रघुवंशी ने कहा की प्रत्येक हिन्दू के घर की पहली रोटी पर गाय माता का अधिकार है और गौमाता की सेवा हम सभी गौभक्तों परमकर्तव्य है।प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया की हम सभी को अपने गाँव और आसपास स्थित गौआश्रयस्थलों में अपनी क्षमता अनुसार भूसा, हरा चारा, रोटी समेत कुछ न कुछ सहयोग करते रहना चाहिए तथा समाज की सक्रियता से हम सभी गौशालाओं की स्थिति को और बेहतर बना सकते हैं।

बैठक में प्रान्त अध्यक्ष आरपी राय सोनू द्वारा जिला समिति का विस्तार करते हुए शैलेश बरनवाल को जिला मंत्री, ऋषिकेश राय एवं अमित चौरसिया को जिला उपाध्यक्ष, मन्नू कुमार एवं सुभाष पाण्डेय को जिला सह मंत्री, अश्वनी सोनी व ऋतिक सिंह को जिला सह संयोजक एवं मिर्जापुर प्रखंड समिति में संजय पाण्डेय को प्रखंड अध्यक्ष, महेन्द्र प्रताप सिंह को प्रखंड उपाध्यक्ष का दायित्व सर्वसम्मति से घोषित किया गया।

बैठक के अंत में विहिप के विभाग सेवा प्रमुख अनिल सेठ द्वारा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समापन की घोषणा की गयी।इस अवसर पर अमित सिंह, रामलाल राजभर, अंकित, आदित्य, गुड्डू सिंह, संजय चौहान, राहुल सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-पत्रकार से पत्र भेज मांगा पांच लाख की रंगदारी, न देने पर बेटे के अपहरण की दी धमकी

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल निवासी और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर तहसील अध्यक्ष पत्रकार शशिकान्त पाण्डेय से पत्र के माध्यम से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित ने शनिवार देर शाम पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

किसी आर के नाम के अज्ञात व्यक्ति द्वारा रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए पत्र में यह कहा गया कि मैं वही हूं जिसे तुमने एक साल पहले फोन से गालियां दी थी। अगर अपने बेटी और बेटो को सही ढंग से देखना चाहते हो तो पांच लाख रूपए का बंदोबस्त करो। नही तो तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लूगा और तुम कुछ नही कर पाओगे। पत्र भेजने वाले ने पत्र में यह भी कहा कि अगर पुलिस को इसके बाबत बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

शनिवार दोपहर को जैसे ही शशिकान्त पाण्डेय को यह धमकी भरा पत्र मिला। पत्र खोलकर पढ़ते ही उनके होश उड़ गए उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल को देने के बाद देर शाम थाने पर पहुंच कर शिकायती पत्र दिया। पुलिस शिकायती पत्र मिलते ही जांच पड़ताल में लग गई है।।

*टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई युवा क्रिकेटर मुशीर खान सड़क दुर्घटना में घायल*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- जनपद निवासी व मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान शुक्रवार दोपहर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। ईरानी ट्राफी में शामिल होने के लिए आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।घायल होने के कारण अब उन्हें 16 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना होगा। भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा सरफराज खान के छोटे भाई लखनऊ में होने वाले आगामी ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र की शुरूआत में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। 

जानकारी के अनुसार मुशीर अपने पिता नौशाद खान और दो अन्य लोगों के साथ शुक्रवार दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। उनके पिता और दो अन्य लोगों को मामूली खरोंचें आईं हैं मुशीर को सिर में चोट लगी है। उन्हें गर्दन के पीछे दर्द महसूस हो रहा है। उन्हें आगे के इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने कहा है कि मुशीर को ठीक होने में कम से कम 16 सप्ताह लग सकते हैं और हो सकता है कि उन्हें फ्रैक्चर हो, जिसका अभी पता नहीं चल पाया है। मुशीर अब आगे के इलाज के लिए इस रविवार को मुंबई वापस आएंगे। एमीसए के अधिकारी ने कहा, कल रात उनका एक्सीडेंट हो गया और वे ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे। वे रविवार को मुंबई वापस लौटेंगे। एमसीए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। उनके वापस लौटने पर बीसीसीआई एक और दौर की मेडिकल जांच और स्कैन कराएगा। 

मुंबई की टीम शुक्रवार शाम को ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से लखनऊ के लिए रवाना हुई। मुशीर को अपने गृहनगर से ही लखनऊ आना था, जहां उन्होंने ट्रेनिंग की। एमसीए चाहता था कि मुशीर टीम के साथ जाएं, लेकिन उनके पिता नौशाद ने अपने बेटे को आजमगढ़ में ट्रेनिंग देने की अनुमति देने का अनुरोध किया था, क्योंकि उनके बेटे ने दलीप ट्रॉफी की पिछली पाँच पारियों में ज्यादा रन नहीं बनाए थे। मुंबई टीम के कोचिंग प्रबंधन से परामर्श के बाद एमसीए ने नौशाद के अनुरोध पर सहमति जताई। मुंबई की टीम ने मुंबई में दो दिवसीय नेट अभ्यास की योजना बनाई थी, लेकिन बारिश के कारण यह अभ्यास बाधित हो गया।