विकास खंड मार्टिनगंज में सम्पन्न हुई कृषक गोष्ठी
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय स्थित विकास खंड मार्टिनगंज के सभागार में कृषि विकास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड क्षेत्र के किसान भाईयों ने भाग लिया। किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डाॅ मो0रसूल ने त्वरित मक्का विकास योजना, मिलेट्स (सावां, मेड़ुवा, कुटकी, कोदो)आदि की खेती का पुनरुद्धार तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के विषय में उपस्थित किसान भाईयों को विस्तार से जानकारी दी, तथा त्वरित मक्का की खेती पर चर्चा करते हुए कहा कि मक्का की खेती साल में तीन बार की जा सकती है ।
जिसके लिए भूमि का चयन ,उन्तशील बीज ,सिचाई के साधन उर्वरकों का एवम कीट नाशक के साथ साथ उचित समय पर मक्का की बुवाई आदि पर कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा आजमगढ़ डाॅ0 मो0रसूल ने जानकारी दी इस अवसर पर राघवेंद्र राय सहायक विकास अधिकारी (कृषि),राम सहाय सिंह ,ठाकुर प्रसाद सिंह, अजय सिंह, रामजनम सिंह, रवि सिंह, सुशील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Sep 30 2024, 18:26