बलुआ थाने मे दुर्गा पूजा कमेटी व -रामलीला समिति की पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियां क्षेत्र के ,बलुआ थाने पर एसओ अशोक मिश्रा के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें दुर्गा पूजा कमेटियों व रामलीला समितियों के पदाधिकारियों की बैठक कर आयोजनों पर गाइड लाइन जारी किया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने कहा कि आने वाले नवरात्र में हर लोगो को गाइड लाइन के हिसाब से पूजनोत्सव होगा । सभी पंडाल अपने पूर्व के निर्धारित स्थल पर ही स्थापित होंगे । कोई भी नये पंडाल या मूर्ति का स्थापना बिना परमिशन के नही होगा । सभी कमेटी अपने पदाधिकारियों के नम्बर व परिचय लिखकर दे दे । कोई भी पंडाल के अंदर बिना परिचय पत्र या नशे की हालत में मिलता है तो सख्त कार्यवाही किया जायेगा । पंडाल के अंदर व बाहर सीसी कैमरा व अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है । पंडाल के अंदर व बाहर ध्वनि यंत्र स्लो बजेगा । रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक बन्द रहेगा । कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना सूचना या परमिशन के नही होनी चाहिए । विसर्जन पूर्व वर्षों की भांति अपने स्थल ही होगा । नियम का पालन न करने वाले कमेटियों पर कार्यवाही होगी ।
बैठक में योगेंद्र मिश्रा,गोपाल गुप्ता,इलियास अली,दिलीप कुमार,नारद यादव,सन्तोष यादव,राजेश यादव,अवनीश यादव,अमन निषाद,प्रमोद यादव,राहुल शर्मा,अभय सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Sep 30 2024, 17:12