आजमगढ़::विश्व हिंदू परिषद गोरछा विभाग आर्यमगढ़ जिला कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के अंतर्गत संगठनात्मक जिला फूलपुर की जिला कार्यकर्ता बैठक मिर्जापुर प्रखंड के खुटौली ग्राम स्थित पंचायत भवन में सकुशल संपन्न हुई
बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गौमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए किया गया।प्रमुख रूप से विहिप गोरक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष श्री आरपी राय सोनू, प्रान्त उपाध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह, प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी जी, विभाग सेवा प्रमुख विहिप श्री अनिल सोनी उपस्थित रहे एवं बैठक का संचालन जिला संयोजक प्रशांत सिंह द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता गौरव रघुवंशी ने कहा की प्रत्येक हिन्दू के घर की पहली रोटी पर गाय माता का अधिकार है और गौमाता की सेवा हम सभी गौभक्तों परमकर्तव्य है।प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया की हम सभी को अपने गाँव और आसपास स्थित गौआश्रयस्थलों में अपनी क्षमता अनुसार भूसा, हरा चारा, रोटी समेत कुछ न कुछ सहयोग करते रहना चाहिए तथा समाज की सक्रियता से हम सभी गौशालाओं की स्थिति को और बेहतर बना सकते हैं।
बैठक में प्रान्त अध्यक्ष आरपी राय सोनू द्वारा जिला समिति का विस्तार करते हुए शैलेश बरनवाल को जिला मंत्री, ऋषिकेश राय एवं अमित चौरसिया को जिला उपाध्यक्ष, मन्नू कुमार एवं सुभाष पाण्डेय को जिला सह मंत्री, अश्वनी सोनी व ऋतिक सिंह को जिला सह संयोजक एवं मिर्जापुर प्रखंड समिति में संजय पाण्डेय को प्रखंड अध्यक्ष, महेन्द्र प्रताप सिंह को प्रखंड उपाध्यक्ष का दायित्व सर्वसम्मति से घोषित किया गया।
बैठक के अंत में विहिप के विभाग सेवा प्रमुख अनिल सेठ द्वारा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समापन की घोषणा की गयी।इस अवसर पर अमित सिंह, रामलाल राजभर, अंकित, आदित्य, गुड्डू सिंह, संजय चौहान, राहुल सोनी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sep 29 2024, 16:42