*भाकियू के पंचायत का आयोजन, स्थानीय समस्याओं को लेकर हुई चर्चा*
संभल- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील गुनौर के गांव बगधैर में आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय समस्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख महासचिव कैप्टन सर्वेश सिंह यादव ने कहा कि स्थानीय किसान आए दिन जंगली जानवरों के हमलों से परेशान हैं लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। समाचार पत्रों में रोजाना किसी न किसी गांव जंगली जानवरों के हमले की सूचना आ रही है।
संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने पंचायत में बोलते हुए कहा कि जिले के किसान पहले ही भूमिहीन हो चुका है अब सरकार औधोगिक गलियारे के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहित करनी शुरू कर दी है। किसानों की बड़े पैमाने पर जमीन छिन जाने से खेती पर निर्भर किसान की रोजी रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है। गंगा एक्सप्रेस बन जाने से जहां सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सब्जबाग दिखा रही है, वहीं किसानों को विकास का वायदा किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि उक्त परियोजना से जिले के किसानों को कोई राहत मिलने वाली नहीं है।
जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने आगे कहा कि शासन प्रशासन को चाहिए कि अधिग्रहित जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर मुआवजा राशि को देनी चाहिए। पंचायत को संबोधित करते हुए युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव ने कहा कि जनपद में उर्वरक की किल्लत को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लगातार उठा रही है लेकिन जिला प्रशासन किसानों को उर्वरक की मांग पूरी करने में नाकाम है। यारा वीरा फर्टिलाइजर कंपनी लगातार जल दोहन एवम जाल दूषित कर रही है, जिससे स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
जिला प्रमुख महासचिव शिशुपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकारी अस्पताल के डाक्टर कर्मचारी समय से अस्पताल नहीं जाते हैं और जाते भी हैं तो उनको जन सरोकार से कोई संबंध नहीं है। सरकारी अस्पताल में दवा के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। जिला महासचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बिजली विभाग में व्याप्त खामियों का मुद्दा उठाया और कहा कि बिजली विभाग किसानों पर फर्जी मुक़दमा पंजीकृत कर देता है। जिससे किसान अनावश्यक दबाव झेलने को मजबूर हैं। युवा जिला प्रवक्ता पंकज यादव ने ग्राम पंचायतों में खुली बैठक एन होने और ग्राम पंचायत सचिवों के ब्लाक मुख्यालय पर डेरा जमाए रखने का मुद्दा उठाया। युवा प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने पुलिस की कायप्रदाली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
पंचायत के प्रवक्ता दिनेश यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन यादव मंडल उपाध्यक्ष केपी राणा किसान नेता एमडी यादव राजेश यादव सत्यवीर सिंह बगधेर समेत अन्य पदाधिकारी ने संबोधित किया। अन्य जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने ग्राम इकाई के गठन समेत अन्य पदाधिकारी मनोनित किए।
Sep 29 2024, 15:09