रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन सभागार में ई-कंटेंट डेवलपमेंट पर आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला संपन्न
झा. डेस्क
रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन सभागार में ई-कंटेंट डेवलपमेंट पर आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ।
आइक्यूएसी द्वारा आयोजित कार्यशाला के इन छह दिनों में 27 प्रतिभागियों ने ई-कंटेंट डेवलप करने के विभिन्न तकनीक को सीखा।
समापन सत्र में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यशाला के बाद अपने प्रशिक्षणार्थियों के रचनात्मकता को देखकर मैं अभिभूत हूं। हमारे रांची विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों में बहुत प्रतिभा है।
उन्होंने कहा कि तकनीक में तेजी से बदलाव हो रहा है, हमें उसके साथ चलना ही होगा, अन्यथा तकनीक आगे बढ़ती चली जाएगी और हम पीछे रह जाएंगे। कुलपति ने कहा कि हम जल्द ही डाटा एनालिसिस पर भी एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराएंगे।
आइक्यूएसी के डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारियों से रांची विश्वविद्यालय समृद्ध हुआ है और भविष्य में इसका एक बहुत ही अच्छा रिजल्ट प्राप्त होगा।
इस कार्यशाला में दिल्ली से आए प्रो के श्रीनिवास, प्रो एमजे चंद्रा और प्रो दीपक बिस्ला ने एआई, यूट्युब, मल्टीमीडिया सॉफ्टवयरों तथा एनिमेशन के माध्यम से पढ़ाई के लिए बेहतर ई-सामग्री निर्माण की बारीकियों को सीखाया।
मौके पर कार्यशाला के कोओर्डिनेटर डॉ विनोद कुमार महतो, आइक्यूएसी के निदेशक डॉ सुदेश कुमार सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ स्मृति सिंह, डॉ शिप्रा, डॉ सोनी तिवारी, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार सिन्हा, मास कॉम के निदेशक डॉ बीपी सिन्हा, डॉ आनंद ठाकुर मौजूद थे।
Sep 29 2024, 14:24