मकान का पिलर खड़ा करने के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत
रांची के मांडर थाना क्षेत्र के कठचाचों के पास बन रहे एक मकान का पिलर खड़ा करने के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और दो मजदूर घायल हो गए। मृतकों में मांडर थाना क्षेत्र के मलती निवासी 19 वर्षीय संदीप उरांव, सोसई निवासी 25 वर्षीय राकेश गोप गोप शामिल हैं।
वहीं कठचाचों निवासी विपिन एक्का और मलती निवासी खुश कुमार साहू घायल हैं। दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल मांडर में इलाज के बाद देर शाम छुट्टी दे दी गई। मृतक राकेश गोप राजमिस्त्री का काम करता था जबकि संदीप लेबर का काम करता था। बताया जाता है कि रेफरल अस्पताल मांडर से थोड़ी दूर पर मलती गांव निवासी दिलीप भगत अपना घर बनवा रहे हैं। उनके घर में पिलर खड़ा करने का काम किया जा रहा था।
संदीप और राकेश अन्य मजदूरों के साथ छड़ को चारों ओर से बांधने के बाद उसे खड़ा करने के लिए खोदे गए गड्डे में डाल रहे थे। इसी क्रम में लोहे का छड़ निर्माणाधीन मकान के बगल से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार संपर्क में आ गया और झटका लगने से चारों गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद सभी को मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राकेश और संदीप को रिम्स रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार संदीप उरांव चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और मजदूरी कर परिवार चलाने में पिता की मदद करता था, उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं मृतक राकेश गोप तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी, उसका एक छोटा बच्चा भी है।
एग्जक्यूटिव इंजीनियर हिमांशु कुमार ने कहा कि बिजली तार के नजदीक घर बनाने के दौरान बरती जानेवाली सावधानी को लेकर विभाग पहले भी कई बार लोगों को आगाह कर चुका है। छोटी गलती बड़े हादसे की वजह बन जाती है।

						
 










* झारखंड डेस्क धनबाद : नई दिल्ली से हावड़ा तक प्रस्तावित हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एन.एच.एस.आर.सी.एल.), ओवरसीज मिंट कंसलटेंट, टीला कंसल्टेंट्स तथा धनबाद जिले के 69 गांव के रैयतों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार और रेलवे द्वारा तैयार एलाइनमेंट पर चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट का एलाइनमेंट बनाते समय घनी आबादी, स्कूल, हॉस्पिटल, धार्मिक स्थल प्रभावित नहीं हो, इसे ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार किया गया है। साथ ही कहा कि प्रत्येक गांव में भूमि अधिग्रहण करने से पहले अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के तहत जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। निर्धारित दर के अनुसार सरकार द्वारा प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद झारखंड में कोडरमा और धनबाद में ट्रेन का ठहराव होगा। बैठक में 69 गांव के रैयतों ने अपने-अपने सुझाव भी रखें बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीनियर मैनेजर श्रीमती निकिता धवन, ओवरसीज मिंट कंसलटेंट के फील्ड एग्जीक्यूटिव आरिफ अजीज, फील्ड सुपरवाइजर प्रमोद शर्मा, टिला कंसल्टेंट्स के प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में रैयत मौजूद थे।
 
  
  

 
 
Sep 29 2024, 12:11
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
10.4k