ससुराल वालों से तंग आकर एक विवाहित महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या
![]()
झा. डेस्क
झारखंड के गोड्डा स्थित महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र में देर शाम ससुराल वालों से तंग आकर एक विवाहित महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका खुर्द डुमरिया गांव निवासी शंकर मंडल की 25 साल की बेटी काजल कुमारी है।
महिला ने की थी दूसरी शादी
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। महिला ने पूर्व में एक शादी की थी, दूसरी शादी कोर्ट मैरेज से हनवारा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में किया था। शनिवार को महिला ससुराल में थी। जहां आपसी विवाद के कारण मृतिका शाम को मां के घर आ रही थी और गुस्से में आकर रास्ते में ही नशीली दवा का सेवन कर ली। मां के घर पंहुचते ही मृतिका की स्थिति बिगड़ गई। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरे पति से अक्सर होता था विवाद
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी प्राप्त की। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजने की तैयारी में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार काजल कुमारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि मृतिका दो शादी की थी। पहली शादी नरोत्तमपुर में शिबू नामक लड़का से हुआ था।
वहीं दूसरी शादी प्रेम प्रसंग में नारायणपुर गांव में हुआ था। वर्तमान में मृतिका नरायनपुर में ही रहती थी। सब ठीक ठाक चल रहा था लेकिन बीच बीच में पति पत्नी में विवाद हुआ करता था। विवाद के कारण मृतिका अपने मां के घर रहने आ रही थी।
घटना के बारे में माने तो मृतका काजल कुमारी शनिवार देर शाम करीब 5 बजे कुछ जहरीली दवा खा लिया। जिससे उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन जबतक उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया की खुर्द डुमरिया गांव में जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है।

						










* झारखंड डेस्क धनबाद : नई दिल्ली से हावड़ा तक प्रस्तावित हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एन.एच.एस.आर.सी.एल.), ओवरसीज मिंट कंसलटेंट, टीला कंसल्टेंट्स तथा धनबाद जिले के 69 गांव के रैयतों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत सरकार और रेलवे द्वारा तैयार एलाइनमेंट पर चर्चा की गई। अपर समाहर्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट का एलाइनमेंट बनाते समय घनी आबादी, स्कूल, हॉस्पिटल, धार्मिक स्थल प्रभावित नहीं हो, इसे ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार किया गया है। साथ ही कहा कि प्रत्येक गांव में भूमि अधिग्रहण करने से पहले अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के तहत जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। निर्धारित दर के अनुसार सरकार द्वारा प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद झारखंड में कोडरमा और धनबाद में ट्रेन का ठहराव होगा। बैठक में 69 गांव के रैयतों ने अपने-अपने सुझाव भी रखें बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, द नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीनियर मैनेजर श्रीमती निकिता धवन, ओवरसीज मिंट कंसलटेंट के फील्ड एग्जीक्यूटिव आरिफ अजीज, फील्ड सुपरवाइजर प्रमोद शर्मा, टिला कंसल्टेंट्स के प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में रैयत मौजूद थे।
 
  
  

 
 
Sep 29 2024, 12:09
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
2- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
5.5k