*पीरामल फाउंडेशन ने सेवड़ी गांव का किया चयन, प्रधान होंगे सम्मानित*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के 59 ग्राम पंचायत में चन्दौली में सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव का चयन पीरामल फाउंडेशन के तहत किया गया है। अपने गांव में निरंतर विकास के लिए प्रदेश से चयन हुआ है। 2 अक्टूबर को गांव में भव्य कार्यक्रम कर गांव के बुजुर्गों, युवाओं को प्रधान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसे लेकर ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है।
बता दें कि प्रधान द्वारा गांव में एक भी अब तक किसी को मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। इसके अलावा गांव में विकास को लेकर इन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश में किसी न किसी गांव में विकास को लेकर कार्यक्रम आयोजित होता है। इस बार यह सौभाग्य मेरे ग्राम सभा को पीरामल फाउंडेशन के तहत हुआ है। जो इस अवसर पर गांव में ही गांव के बुजुर्गों, युवाओं, विकास में सहयोग देने वाले लोगो को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय, राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, प्रमुख अरुण जायसवाल, प्रमुख अजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, एडीपीआरओ राजेन्द्र कुमार, जिला समन्यवक मनोज श्रीवास्त, जिला परियोजना अधिकारी सौरभ सिंह, खण्ड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश के अलावा जनपद के गणमान्य उपस्थित होंगे ।
Sep 29 2024, 10:17