मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, इजरायली सेना ने की पुष्टि, कहा- अब कभी दुनिया को डरा नहीं पाएगा
#hezbollah_top_leader_hassan_nasrallah_killed_in_berut_attack_idf_confirmed
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह बेरूत में हुए हमले में मारा गया है। इजरायली सेना आईडीएफ ने शनिवार को बयान जारी करके नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। शुक्रवार को इजरायली एयरफोर्स ने बेरूत में कई हवाई हमले किए थे। हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भी हमला हुआ था, जिसमें हसन नसरल्लाह के होने की खबर थी। इजरायली धमाकों के बाद हिजबुल्लाह ने हसन नसरल्लाह के मारे जाने को नहीं माना। ऐसी रिपोर्ट्स आती रहीं कि हसन नसरल्लाह जिंदा है। हालांकि एक इजरायली अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने जो बम गिराए हैं उसमें नसरल्लाह का जिंदा बच पाना मुश्किल है। अब इजरायली सेना ने एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है।
आईडीएफ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि 'हसन नसरल्ला अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा'। आईडीएफ ने बयान में कहा, बतौर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के 32 साल के शासनकाल के दौरान, वह कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की हत्या और हजारों आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था।
आईडीएफ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि कल यानी शुक्रवार 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के नेता और इसके संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह को मार गिराया गया। आईडीएफ ने बताया कि बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हुए हमले में दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और कुछ दूसरे हिजबुल्लाह कमांडर भी मारे गए हैं।
शुक्रवार को लेबनान के बेरूत में इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला के मारे जाने की सुगबुगाहट उसी वक्त शुरू हो गई थी, जब ये जानकारी सामने आई थी कि इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाया है। साथ ही हमले के बाद इजराइली के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर ही इजराइली के लिए रवाना हो गए थे। उसके बाद से ही हिजबुल्ला के शीर्ष नेता के मारे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। अब इजराइली सेना ने हसन नसरल्ला की मौत की पुष्टि कर इन कयासों को सच साबित कर दिया है। हालांकि अभी तक हिजबुल्ला की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।
इससे पहले इजराइली हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल यूनिट के प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही हसन नसरल्ला की बेटी जैनब नसरल्ला की भी मौत होने का दावा किया गया। बीते दिनों लेबनान में हुए हमलों में हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी भी कई अन्य शीर्ष कमांडर्स के साथ मारा गया था।
Sep 29 2024, 10:01