संभल कल्कि महोत्सव का शुभारंभ, 13 साल में पहली बार मन रहा जिले का स्थापना दिवस
संभल- जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर संभल कल्कि की महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। जनपद की स्थापना के 13 वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय बहजोई में स्थित बड़ा मैदान में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया की अध्यक्षता में जनपद के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर संभल कल्कि महोत्सव की शुरुआत हुई।
बता दें कि जनपद संभल की स्थापना भीमनगर नाम से तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 28 सितंबर 2011 को मुरादाबाद जनपद की दो तहसील संभल और चंदौसी तथा बदायूं की गुन्नौर तहसील को मिलाकर की थी। स्थापना के 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी जनपद का स्थापना दिवस नहीं मनाया जा सका था। जनपद में कुछ माह पूर्व डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले डॉ राजेंद्र पेंसिया ने शुरुआत करते हुए जनपद के स्थापना दिवस को मनाने का निर्णय लिया और आज उसे साकार रूप देते हुए संभल कल्कि महोत्सव की शुरुआत हुई।
इस विषय में जब जिलाधिकारी से वार्ता की तो उन्होंने सभी जनपदवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 7 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा सांध्यकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
Sep 28 2024, 19:25