संभल पुरानी पेंशन को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय के गेट पर किया धरना-प्रदर्शन
संभल/बहजोई कलेक्ट्रेट आफिस के गेट पर पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया उन्होंने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि देश के लगभग एक करोड़ शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं क्योंकि जो नई पेंशन व्यवस्था ठढउ के दुष्परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं जिसके तहत शिक्षकों, कर्मचारियों को 800/-व 2800/-रुपये पेंशन के नाम पर मिल रहे है जिससे न तो उनका स्वयं का खर्च और न ही ही उनके परिवार का खर्च चल पा रहा है।
जो व्यक्ति अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय विभाग व देश की सेवाओं में देते हुए 25-30 वर्ष का योगदान दिया जो वह अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित वह परेशान हो यह ना हो तो न्यायोचित है और ना ही माननीय दृष्टिकोण से ही सही है।
अब केन्द्र सरकार ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया कि ठढर व्यवस्था न्याय पूर्ण नहीं है इसलिए एक नई पेंशन व्यवस्था वढर लेकर आई है लेकिनठढर,वढर सेबी ज्यादा नुकसान दे है इसमें ठढरववढर से पूरे देश का कर्मचारी असंतुष्ट वह चिंतित है पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षा कर्मचारियों के हित में वास्तविक रूप से सामाजिक सुरक्षा का आधार स्तंभ है इसलिए देशभर का शिक्षक कर्मचारियों व अधिकारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है।
साथी साथ उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक कर्मचारी हित व देश हित में पुरानी पेंशन हू बहु बहाल करें। इस अवसर पर पहलाद यादव नईमुद्दीन अली मुद्दीन अली मोहम्मदउमर अरमान खान चौहान सिंह केसर अब्बास जूनियर शिक्षा संघ जिला अध्यक्ष सेवाराम दिवाकर मंत्री प्रदीप चौधरी मंत्री प्रदीप चौधरी नीरज गुप्ता राजू गुप्ता राज्य कर्मचारी संघ के अली मोहम्मद धनंजयआर्य राजेश यादव पिंकी उमेशयादव विकास यादव सुभाष चंद्र रविंद्र कुमार व अशोक यादव मौजूद रहे।
Sep 28 2024, 10:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k