सुनील जाखड़ के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की खबर, बीजेपी ने बताया निराधार और झूठ
#sunil_jakhar_resigns_from_the_post_of_punjab_bjp_president
पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटके की खबर है। सुनील जाखड़ के पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की खबर है।सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबर को पंजाब बीजेपी ने खारिज कर दिया है। पंजाब बीजेपी के महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि जाखड़ पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वह अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उनके इस्तीफे की खबर, विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा दुष्प्रचार है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सुनील जाखड़ ने प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बना रखी थी। बताया जा रहा है कि वे पार्टी से नाराज चल रहे थे। यही कारण है कि वे गुरुवार को पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर रखी बैठक में भी शामिल नहीं हुए। जब इसे लेकर एक भाजपा नेता ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। आगे से भी किसी बैठक में शामिल न होने की बात कही।
सूत्रों के मुताबिक, रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने से भी वे पार्टी से नाखुश थे। उन्हें लग रहा था कि वे काफी सीनियर हैं, इसके बाबजूद उनकी उपेक्षा कर बिट्टू को मंत्री बना दिया गया।बताया जा रहा है कि सुनील जाखड़ की नाराजगी के दो कारण हैं। एक तो पंजाब भाजपा में बाहरी बनाम पुराने का मुद्दा चरम पर है और दूसरा पार्टी ने राज्यसभा में भेजने को लेकर भी उन्हें तवज्जो नहीं दी।
सुनील जाखड़ ने इस्तीफा देने को लेकर चुप्पी साध रखी है। बता दें कि एक साल पहले ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी।जाखड़ को पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीजेपी ने 4 जुलाई 2023 को उन्हें पंजाब बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी।
Sep 27 2024, 11:46