आंगनबाड़ी यूनियन की ऑनलाइन बैठक संपन्न, 30 सितंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी सेविका सहायिका
![]()
कोडरमा - सीटू से संबद्ध झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (आइफा) की ऑनलाइन बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने की. सेविका सहायिका को प्रत्येक वर्ष क्रमशः 500 और 250 रूपये बढाना है. जो जुलाई 2023 से ही लागू होना था. कई जिला में यह लागू हो गया है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते कोडरमा जिला में लागू नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल कर जिला मुख्यालय पर सेविका सहायिका द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. आंदोलन के माध्यम से बाजार दर पर अण्डा की राशि देने व इसके लिए अग्रिम भुगतान करने की भी मांग की जाएगी. इस ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कह कि सेविका सहायिका को अपने आंगनबाड़ी में बच्चों की देखभाल, नर्सरी शिक्षा, ताजा नाश्ता खाना देने के अलावा दर्जनों काम सरकार इनसे कराती है, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना, अनाथ बच्चों का सर्वे सहित कई काम अलग से कराया जाता है. जिसका कोई अलग से मेहनताना नहीं दिया जाता है. हर सप्ताह परियोजना कार्यालय बुलाया जाता है. जहां न ठीक से बैठने की और न ही पेयजल की व्यवस्था होती है. कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाता है. आवंटन होने के बावजूद बीएलओ का मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. इसे लेकर इनके समक्ष आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने 2022 में सेविका सहायिकाओं के लिए नियमावली बनाई थी. जिसके आधार पर सेविका सहायिकाओं के मानदेय में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस महंगाई के दौर में वह काफी कम है. सेविका व सहायिका के मानदेय में हर साल 500 और 250 रूपये बढ़ाना है. जो कोडरमा जिला में लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए हम सेविका सहायिका आंदोलन को मजबूर हुए हैं. बैठक में सतगावां, डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर एवं कोडरमा परियोजना की आंगनबाड़ी नेत्री संतोषी कुमारी, बेबी कुमारी, लीला कुमारी, मंजू मेहता, कविता यादव, उमा मोदी, हीना प्रवीण, चिंतामणी देवी, नीलम यादव, अर्चना देवी, विमला देवी, सुमैया जमीर, मीना देवी, सोनी कुमारी, संध्या वर्णवाल, प्रतिमा कुमारी, ललिता कुमारी, उषा देवी, अनुभा कुमारी, बबीता देवी, नाजरा, श्रुति, सुनीता, वसुंधरा, प्रतीमा, सरस्वती आदि शामिल थी.


कोडरमा - सीटू से संबद्ध झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (आइफा) की ऑनलाइन बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने की. सेविका सहायिका को प्रत्येक वर्ष क्रमशः 500 और 250 रूपये बढाना है. जो जुलाई 2023 से ही लागू होना था. कई जिला में यह लागू हो गया है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते कोडरमा जिला में लागू नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल कर जिला मुख्यालय पर सेविका सहायिका द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. आंदोलन के माध्यम से बाजार दर पर अण्डा की राशि देने व इसके लिए अग्रिम भुगतान करने की भी मांग की जाएगी. इस ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कह कि सेविका सहायिका को अपने आंगनबाड़ी में बच्चों की देखभाल, नर्सरी शिक्षा, ताजा नाश्ता खाना देने के अलावा दर्जनों काम सरकार इनसे कराती है, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना, अनाथ बच्चों का सर्वे सहित कई काम अलग से कराया जाता है. जिसका कोई अलग से मेहनताना नहीं दिया जाता है. हर सप्ताह परियोजना कार्यालय बुलाया जाता है. जहां न ठीक से बैठने की और न ही पेयजल की व्यवस्था होती है. कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाता है. आवंटन होने के बावजूद बीएलओ का मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. इसे लेकर इनके समक्ष आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने 2022 में सेविका सहायिकाओं के लिए नियमावली बनाई थी. जिसके आधार पर सेविका सहायिकाओं के मानदेय में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस महंगाई के दौर में वह काफी कम है. सेविका व सहायिका के मानदेय में हर साल 500 और 250 रूपये बढ़ाना है. जो कोडरमा जिला में लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए हम सेविका सहायिका आंदोलन को मजबूर हुए हैं. बैठक में सतगावां, डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर एवं कोडरमा परियोजना की आंगनबाड़ी नेत्री संतोषी कुमारी, बेबी कुमारी, लीला कुमारी, मंजू मेहता, कविता यादव, उमा मोदी, हीना प्रवीण, चिंतामणी देवी, नीलम यादव, अर्चना देवी, विमला देवी, सुमैया जमीर, मीना देवी, सोनी कुमारी, संध्या वर्णवाल, प्रतिमा कुमारी, ललिता कुमारी, उषा देवी, अनुभा कुमारी, बबीता देवी, नाजरा, श्रुति, सुनीता, वसुंधरा, प्रतीमा, सरस्वती आदि शामिल थी.










कोडरमा के झुमरी तिलैया में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोडरमा से गुजरने वाली रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को रेलवे ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया है और सड़क के बीचो-बीच शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बाईपास में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे ऑटो चालक रविंद्र कुमार उर्फ बंटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि घटनास्थल और मृतक का घर पास में ही था, लेकिन घटना घटित होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई और आज सुबह जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो, वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक बंटी परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और ऑटो चलाकर ही अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों का अच्छे से भरण पोषण भी कर रहा था, लेकिन अब इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग रांची पटना मुख्य मार्ग के बीचों बीच बैठे हैं और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बाइट --- राजेश सिन्हा, स्थानीय निवासी
थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघातरी काली मंडा पुल के समीप अनियंत्रित होकर ट्रेलर ट्रक पलट गई। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नवादा से लोहा स्क्रैप लेकर कोडरमा की ओर आ रही थी। इसी क्रम में मेघातरी काली मंडा पुल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा। इस घटना में ट्रक चालक को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा है।

कोडरमा
कोडरमा/झुमरीतिलैया
कोडरमा
इसके पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे । करमा मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया थ नर्सिंग कॉलेज के साथ छात्रावास ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट की कुल राशि 24 करोड़ 51 लाख 10 हजार 400 रुपए है। पर निर्माण एजेंसी ने टेंडर 19 करोड़ 79 लाख 74 हजार 27 रुपए में लिया है। निर्माण एजेंसी का नाम मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज है। ज्ञात हो कि इस कार्य के लिए तीन अन्य कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था, लेकिन मां विंध्यवासिनी एजेंसी ने इसे हासिल किया।
लगभग डेढ साल में इसका निर्माण कार्य पूरा करना है। करमा मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, डीसी मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जीप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ आर पी शर्मा, भवन निगम के अभियंता अमित कुमार, जेई योगेंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.इस दौरान उपस्थित अतिथियों नें निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी व कार्यकारी एजेंसी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिए ओर कहा जिस तरह करमा मेडिकल कॉलेज का हाल हुआ उस तरह का कार्य नहीं हो ओर दोनों परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
Sep 26 2024, 20:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.5k