/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz हेमंत सोरेन झूठ के बल सत्ता में आए, विकास के नाम पर जनता को छलाए – अब होगा बदलाव का सूर्योदय Jharkhand
हेमंत सोरेन झूठ के बल सत्ता में आए, विकास के नाम पर जनता को छलाए – अब होगा बदलाव का सूर्योदय
भ्रष्टाचार का घमंड तोड़ा जाएगा – झारखंड को अब स्वच्छ और सुशासन से जोड़ा जाएगा- रवि किशन भाजपा की परिवर्तन यात्रा का रथ हजारीबाग प्रमंडल के बड़कागांव विधानसभा पहुंचा। बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में भाजपा परिवर्तन महासभा आयोजित हुई। यहां सभा को संबोधित करते हुए गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि परिवर्तन सभा में मोदी जी का संदेश आप लोगों के लिए लेकर आया हूं।

यह चिंतन का समय है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही योजनाएं हेमंत सरकार रोक रही है। हेमंत सरकार के वादाखिलाफी पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने जो 72 हजार सालाना देने का वादा किया था और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन झूठ बोलकर सत्ता में आए और झूठ बोलकर सरकार चला रहे हैं। जब से प्रदेश में हेमंत सोरेन की सरकार आई है, आदिवासी समाज की संख्या घट रही है। राज्य में घुसपैठियों को आश्रय दिया जा रहा है, धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और हिंदू धर्म को टारगेट किया जा रहा है। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि हिंदुओं को कम करने की साजिश कौन रच रहा है? आज झारखंड में बहनें और बेटियां रात में बाहर निकलने से डरती हैं।

राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और जनता का पैसा लूटा जा रहा है।

सांसद किशन ने कहा कि हमह सब हिंदू हैं, हमारी कोई जाति नहीं है। राज्य में चुनाव होने वाला है, जब वोट का समय आए तो हिंदू बनकर वोट देना है, जाति बनकर नहीं। जात-पात से ऊपर उठकर हिंदू बनकर रहिए, नहीं तो हम बंटेंगे। साथ रहेंगे तो जीवित रहेंगे।

मोदी जी ने मुझे वचन देने को कहा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, केंद्र का खजाना खुल जाएगा और केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बहन-बेटियों के विवाह और विकास के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी। झारखंड की धरती को मोदी जी स्वर्ग बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में गोरखपुर का विकास हुआ है, यूपी की तरह यहां भी सुशासन देंगे। डबल इंजन की सरकार रहने से डबल विकास होगा। आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी जनता का पैसा जनता के विकास में लगा रहे हैं। जनता से आह्वान करते हुए सांसद किशन ने कहा कि अब समय है जाग जाइए और आने वाले चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकिए।

उन्होंने एक देशभक्ति गाने से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए।" उन्होंने जोर देते हुए कहा, "ना कहेंगे, ना सहेंगे, बदल कर रहेंगे।" हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "जिंदगी झंड बा, फिर भी भ्रष्टाचार करके किस बात का घमंड बा?" उन्होंने बड़कागांव की जनता से वादा किया कि वह पुनः चुनाव में आपके बीच उपस्थित रहेंगे।

सभा में उपस्थित हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने 2000 रुपये पारिवारिक लाभ देने का वादा पूरा नहीं किया। अब, चुनाव नजदीक आने पर यह सरकार केवल दिखावा कर रही है और युवाओं को छल रही है। उन्होंने मंइयां सम्मान योजना को चुनावी चाल करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं चला रही है। सांसद जायसवाल ने वर्तमान सरकार पर धार्मिक कार्यों में बाधा डालने और पत्थरबाजों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, विकास प्रीतम, तीनों मंडल के मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष दामोदर सिंह, भाजपा नेत्री पूनम साहू, और अन्य प्रमुख नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
उत्पाद नीति में बदलाव कर चुनावी धन इकट्ठा करने और लूट मचाने की तैयारी कर रही हेमंत सरकार : बाबूलाल मरांडी

भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार एक बार फिर से उत्पाद नीति में बदलाव कर चुनावी धन इकट्ठा करने और लूट मचाने की तैयारी कर रही है।

श्री मरांडी ने कहा कि कैबिनेट की स्वीकृति मिलने से पहले ही शराब के टेंडर की खबर लीक होकर इंटरनेट के टेंडर पोर्टल पर घूम रहा है।

श्री मरांडी ने सवाल उठाया कि कैबिनेट मीटिंग से पहले ही ये बात बाहर कैसे आई कि नीति में क्या बदलाव हो रहा है और इसका टेंडर होने वाला है?

टेंडर की खबर लीक कर क्या किसी खास व्यक्ति/समूह को अनैतिक लाभ पहुंचाकर अनैतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है?

हेमंत सरकार द्वारा दोबारा शराब नीति लाना और कैबिनेट मीटिंग से पहले ही टेंडर पोर्टल पर इस खबर का लीक होना बताता है कि सरकार शराब नीति की आड़ में एक के बाद एक तीसरे बड़े घोटाले को अंजाम देने की तैयारी में है।

श्री मरांडी ने कहा कि घोटालों, चोरी और धोखाधड़ी के लिए कुख्यात हेमंत सोरेन सरकार जाते-जाते एक बार फिर से बड़ा शराब घोटाला करने की तैयारी में है।

पहले भी मैंने झारखंड में संभावित शराब घोटालों के बारे में चिंता व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री जी को इस बारे में चेताया था, लेकिन उन्होंने नैतिकता को पूरी तरह नजरअंदाज कर हेरा-फेरी का रास्ता अपनाया। ज़्यादा से ज़्यादा धन कमाने की आदत से मजबूर हेमंत सोरेन लगातार तीसरी बार शराब नीति बदलकर चुनाव के लिये कालाधन जुटाना चाहते हैं।

श्री मरांडी ने कहा कि आज मैं फिर से जनता के सामने यह बात सार्वजनिक कर रहा हूं कि झारखंड में तीसरी बार शराब घोटाले की साजिश रची जा रही है। पिछली बार इसमें छत्तीसगढ़ के शराब माफिया शामिल थे, जबकि इस बार पंजाब और हरियाणा के शराब माफियाओं को लाने की योजना बन रही है। इस घोटाले की पटकथा भी बिरसा मुंडा जेल से लिखी जा रही है।

इस बार घोटाले का मुख्य मकसद चुनाव के लिए भारी फंड जुटाना और चुनाव के समय गांव-गांव में शराब बांटना है।जिस सरकार का कार्यकाल दो महीने बचा है, वह अगले तीन साल के लिये शराब दुकान का ठेका परोक्ष रूप से पंजाब-हरियाणा वालों को सौंप कर मोटा काला धन वसूलना चाहती है।

उन्होंने कहा कि मैंने बीते 1 सितम्बर को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को सुझाव दिया था कि गांव की गरीब आदिवासी महिलाएं, जो शराब बेचती हैं, उन्हें सरकारी शराब वितरण के माध्यम से जोड़ा जाए, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी आदत से मजबूर हैं। सही ही कहा गया है कि चोर चोरी से जाये हेरा फेरी से न जाये।

श्री मरांडी ने कहा कि मैं झारखंड की जनता को यह भी यक़ीन दिलाता हूं कि भाजपा की सरकार आने पर इस प्रस्तावित शराब नीति को रद्द किया जायेगा। छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा से आये हुए शराब माफ़ियाओं एवं घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में जान गंवाने वाले उम्मीदवार के परिजन को सरकार देगी 4-4 लाख रुपये मुआवजा, प्रस्ताव मंजूर

*रांची :* उत्पाद सिपाही बहाली की शारीरिक परीक्षा के क्रम में तबीयत बिगड़ने के बाद जान गंवाने वाले अभ्यर्थी के परिवार कों 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में घोषणा भी की थी।

बता दें कि अगस्त में शुरू हुई सिपाही बहाली दौड़ के दौरान राज्य में कुल 17 युवकों की अबतक मौत हो चुकी है, वहीं कई बीमार होकर इलाजरत हैं।अभ्यर्थियों की लगातार मौत की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था और थोड़े समय के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया था।

बाद में निगरानी और सुविधाएं बढ़ाते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।
लंबित जन्म - मुत्यु प्रमाण पत्र हेतु आयोजित किया गया विशेष शिविर का आयोजन
63 जन्म प्रमाण पत्र तथा 19 मृत्यु प्रमाण पत्र हुआ आज स्वीकृत धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निदेशानुसार बलियापुर प्रखण्ड कार्यालय में लंबित जन्म - मुत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवदेनों के निष्पादन के लिए दिनांक 19.09 2024 से 25.09. 2024 तक प्रखण्ड कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया था।


उक्त शिविर में विभिन्न पंचायतों के 63 जन्म प्रमाण पत्र तथा 19 मृत्यु प्रमाण पत्र स्वीकृत किया गया। आज दिनांक 26.09.2024 को प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिन्हा द्वारा जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित 27 लाभुकों और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 09 लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया।
शेष लाभुकों का प्रमाण पत्र संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया के माध्यम से लाभुकों के घर तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर बलियापुर प्रखण्ड के 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र किस्कू, पंचायत समिति बलियापुर के उप प्रमुख श्रीमती आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य भिखराजपुर, अलकडीहा, संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव भी उपस्थित थे।
पैरासिटामोल समेत 53 दवाइयां गुणवत्ता परीक्षण में फेल, CDSCO रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आमतौर पर बुखार में खाई जाने वाली पैरासिटामोल टैबलेट गुणवत्ता परीक्षण में फेल हो गई है। इसके अलावा कैल्शियम और विटामिन डी-3 की सप्लीमेंट, मधुमेह की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाओं सहित 50 से अधिक दवाएं औषधि नियामक द्वारा किए गए गुणवत्ता परीक्षण में फेल पाई गई हैं। गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुई दवाओं की लिस्ट इंडियन ड्रग्स रेग्युलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। 

भारतीय औषधि नियामक- सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन हर महीने दवाईयों की जांच के लिए कुछ दवाओं को चुनता है। फिर उनकी जांच की जाती है। इस बार सरकारी संस्था ने विटामिन सी और डी3 की टैबलेट्स शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासिटामोल आईपी 500 एमजी, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन जैसी दवाई का टेस्ट किया था।

जो क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं। ये दवाएं हेटेरो ड्रग्स, एल्केम लैबोरेटरीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (एचएएल),
मईयां सम्मान यात्रा के दौरान गढ़वा पहुंची गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, रोड शो, उमड़ा जन सैलाब
    
झा. डेस्क
मईयां सम्मान यात्रा के दौरान गढ़वा पहुंची गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को गढ़वा में रोड शो किया। इस दौरान रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद लेते हुए मां गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।

रोड शो में गढ़वा वासियों की जन सैलाब उमड़ पड़ी। जगह-जगह पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने भव्य स्वागत किया। साथ पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा की गई।
इससे पूर्व सभी मंत्रियों ने टाउन हॉल स्थित नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा, चिनियां मोड़ स्थित वीर बाबा चौहरमल, महारानी अहिल्याबाई होलकर, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर, रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रंका मोड़ से खुली जीप में मेन रोड से रोड शो करते हुए सभी मां गढ़देवी मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना करने के बाद मंझिआव मोड़ पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने स्वागत किया।

तत्पश्चात एक्सीलेंस ऑफ स्कूल रामासाहू के स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री मईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम में सभी शामिल हुए। रास्ते में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी, नाई समाज, खेल संघ, पाल समाज, पासवान समाज, झामुमो महिला मोर्चा आदि संगठनों के लोगों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष शांति देवी, निवर्तमान नप अध्यक्ष पिंकी केशरी, अनिता दत्त, अराधना सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, अनिता दत्त, राकेश पाल, चंदा देवी, गुप्तेश्वर ठाकुर, दशरथ ठाकुर, संजय ठाकुर, विजय ठाकुर, मनोज ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, कंचन साहू, जितेंद्र सिंहा, संतोष केशरी, आशीष अग्रवाल, राजू ठाकुर, चंदन पासवान, नवीन तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
धनबाद के गोविंदपुरस्थित खुदिया नदी शमशान घाट के पास सड़क पर बना गोफ़
बरसात का पानी ,सड़क के गुणवत्ता की उड़ा रही है ,धज्जियां



धनबाद : गोविंदपुर शमशान घाट के सड़क पर बना पुलिया के पास बहुत बड़ा गोफ बन गया है। यह रास्ता शमशान घाट के साथ वनकाली मंदिर भी जाने का मार्ग है। इस रास्ते से दिन रात लोगों का आना जाना लगा हुआ रहता है।

गोफ बनने से कोई भी 4 चक्का वाहन नहीं जा सकता है या कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आस पास के ग्रामीणों का कहना है लगातार हो रही बारिश की वजह से यह गोफ बना है। गोफ बनने के कारण अंतिम संस्कार के लिए आने जाने में लोगो की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सबसे बड़ी बात है की सड़क निर्माण कई बार हुआ है लेकिन बार बार यही समस्या देखने को मिलती है उच्चे स्थान में होने के बाद भी बरसात का पानी ,सड़क के गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा, खुदिया नदी ,किसी भी  प्रतिनिधियों का ध्यान इस प्रकृति धरोहर के सौंदर्यकरण पर नही गया अभी तक के सौंदर्यकरण में समाजसेवी का ही हाथ रहा है, लोगो कहना है गोबिन्दपुर खुदिया नदी रोड मोहल्ला का विकाश में लोगो ने खुद सहयोग से विकसित बनाया है ।

सप्लाई पानी तक के लिए भी लोगो को संघर्ष करना पड़ रहा है, गोविंदपुर प्रतिनिधी सिर्फ चुनाव के समय दिखते हैं अन्य कार्यों के लिए अनुपस्थित  नजर आते हैं।
झारखंड में जितिया व्रत रखने वाली दो महिलाओं की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया दाखिल

कोडरमा। पुत्र के दीर्घायु होने की कामना के साथ मनाये जाने वाला जितिया का व्रत संपन्न हो गया। झारखंड में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बुधवार को उपवास रखा था। इस दौरान सतगावां थाना क्षेत्र से महिलाओं के तबीयत बिगड़ने की खबर आयी।

जितिया पर्व के उपवास के दौरान कुछ महिलाओं की तबीयत बिगड़ गयी।  जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को विमली देवी (40 वर्ष), पति कारण रविदास ढाब निवासी, और पूजा कुमारी (26 वर्ष), पिता सुबोध कुमार, की हालत बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक उपवास के चलते उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया। जहां उनकी तबीयत स्थिर बतायी जा रही है।

क्या है इस व्रत का महत्व हर वर्ष अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत रखा जाता है। इस व्रत का महत्व बिहार, झारखंड, नेपाल, उत्तमर प्रदेश में अधिक माना गया है। महिलाएं इस खास दिन अपनी संतान के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत बेहद ही कठिन माना जाता है, क्योंकि व्रत पूरे 3 दिनों तक चलता है.

इस व्रत में जीमूतवाहन की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. यह व्रत माताओं के लिए खास है, जो इस कठिन व्रत को रखकर ईश्वर से अपने बच्चों के लिए उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हैं. उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं. माताएं इस दिन भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं. यह व्रत मातृत्व के पवित्र बंधन को दर्शाता है।

क्या है दंत कथाएं

पौराणिक कथा के अनुसार, महाभारत युद्ध के दौरान अश्वत्थामा पिता की मौत का समाचार सुनकर बेहद नाराज हो गए थे। वे मन में बदले की भावना लेकर पांडवों के शिविर में आ गए। शिविर में 5 लोग सो रहे थे, जिसे अश्वत्थामा ने पांडव समझकर मृत्यु लोक पहुंचा दिया था। मारे गए ये पांचों लोग द्रोपदी की संतान कही जाती हैं। इस घटना के बाद अर्जुन ने अश्वत्थामा को बंदी बनाकर उनकी दिव्य मणि छीन ली। जिससे क्रोधित होकर अश्वत्थामा ने गर्भ में पल रहे अभिमन्यु के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद भगवान कृष्ण ने अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा की अजन्मी संतान को अपने सभी पुण्य का फल देकर गर्भ में ही जीवित कर दिया। गर्भ में पल रहे इस बच्चे को जीवित्पुत्रिका का नाम दिया गया। तभी से माताओं द्वारा बच्चे की लंबी उम्र और रक्षा की कामना के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत रखने की परंपरा आरंभ हुई।
हज़ारीबाग में एक नया खदान खुलने का रास्ता हुआ साफ,इस खदान से इस क्षेत्र में रोजगार खुलेंगे रोजगार के द्वार,राज्य को भी मिलेगा राजस्व


झारखंड डेस्क
झारखंड में एक और खदान खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इससे रैयतों को मुआवजे में प्रति एकड़ 24,56,986 रुपये मिलेंगे. इस खदान के शुरु हो जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

*इस परियोजना से झारखंड को होगा प्रतिवर्ष 500 करोड़  का  लाभ*

हज़ारीबाग में इस कोल परियोजना से जिले और राज्य को लगभग 500 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का राजस्व मिलने का अनुमान है. वहीं इस लाभ से प्रशासन अनेक लाभप्रद और कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू कर सकेगा. परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए चंदौल गांव में 161.99 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

इसके लिए हजारीबाग समाहरणालय में रैयतों को मुआवजे के रूप में दी जाने वाली 478 करोड़ रुपए की राशि जमा कर दी गई है.

*जानिए इसके लिए कहाँ होगा भूमि अधिग्रहण*

झारखंड में 199 कोयला खदानें सालाना 15.6 करोड़ टन कोयला उत्पादित करती हैं. गोंदुलपारा परियोजना की प्रक्रिया के तहत बड़कागांव के बलोदर में 91.35 एकड़, गोंदुलपारा 285.715 एकड़, गाली में 175.45 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

लोगों को जमीन के बदले क्या मिलेगा ?

1.रैयतों को प्रति एकड़ भूमि के मुआवजा के रूप में 24,56,986 रूपये (गुणाक घटक-2, सांत्वना राशि 100 प्रतिशत एवं तीन वर्ष की ब्याज की राशि सहित) दिए जाएंगे.

2.भूमि पर स्थित परिसम्पतियों का भी मुआवजा मिलगा. इसके लिए राज्य सरकार का संबंधित विभाग उन सम्पत्तियों का मूल्यांकन करेगा, जिसके बाद उस राशि का दुगुना मुआवजा के रूप में दिया जाएगा.

3.विस्थापित परिवारों को तीन विकल्पों का लाभ मिलेगा, जिसके तहत वो कोई एक चुन सकते हैं.

*घर बनाने के लिए परिवार को मिलेंगे ये विकल्प*

विकल्प एक के तहत 10 लाख रुपए प्रति परिवार मिलेगा, जिससे वे खुद कहीं और निवास करने जा सकते हैं. नियमानुसार, प्रति परिवार में पति, पत्नी और उनके अवयस्क बच्चे शामिल होंगे. इसके अलावा परिवार में अगर 18 साल से ऊपर विवाहित या अविवाहित व्यक्ति हैं, तो उन्हें एक परिवार के रूप में माना जाएगा. दूसरे विकल्प के तहत पुनर्वास कॉलोनी में बना बनाया नया मकान दिया जाएगा और तीसरे विकल्प के तहत पुनर्वास कॉलोनी में जमीन का एक प्लॉट दिया जाएगा और पुनर्वास कॉलोनी में मकान के बदले सात लाख रुपए दिए जाएंगे।

*रोजगार के खुलेंगे द्वार*

इस कोयला खदान से विस्थापित होने वाले परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करावाए जाएंगे. प्रभावित परिवार अपनी प्राथमिकता के अनुसार रोजगार, मुआवजा और प्रति महीने भुगतान में से एक को चुन सकते हैं. प्रभावित परिवारों और प्रशासन के साथ परामर्श कर नियमानुसार तय किए हुए मुआवजे की रूपरेखा प्रभावित परिवार के एक सदस्य को समुचित प्रशिक्षण और कौशल विकास करने के बाद उनकी योग्यता एवं कम्पनी की आवश्यकता अनुसार नौकरी का प्रावधान है. इसके बदले प्रभावित परिवार एक मुश्त पांच लाख रूपये ले सकते हैं या फिर 20 वर्षों तक दो हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान का चयन कर सकते हैं.

जीवन-यापन समेत अन्य कार्यों के लिए भी मिलेंगे रुपए
विस्थापित कुटुंबों (रैयत) को एक वर्ष की अवधि तक जीवन यापन के लिए अनुदान के रूप में हर महीने तीन हजार रुपए मिलेंगे.
विस्थापन के दौरान पुनर्वास भत्ते के रूप में 50 हजार रुपए, परिवहन खर्च के तहत 50 हजार रुपए और पशुबाड़ा के लिए भी अलग से 35 हजार रुपए (यानि 1,45,000 रुपए) प्रति परिवार दिया जाएगा.

कारीगरों, छोटे व्यापारियों, छोटी दुकान या स्वनियोजित व्यक्ति के प्रत्येक प्रभावित परिवार को पच्चीस हजार रूपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता मिलेगी.

प्रभावित परिवारों को आवंटित जमीन या मकान के निबंधन के लिए स्टांप शुल्क और अन्य शुल्क खननकर्ता की ओर से दिए जाएंगे और आवंटित मकान के लिए भूमि पर कर नहीं लगेगा। यह उल्लेखनीय है कि जमीन या मकान पत्नी और पति दोनों के संयुक्त नाम में हो सकेगा.
हेमंत सोरेन चुनाव से पहले किया बड़ा घोषणा,मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2000 करने की बात कही*

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा एलान कर दिया है। राज्य में 18 से 50 साल तक की महिलाओं के लिए शुरू की गई झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2000 करने की बात कर दी है। हेमंत सोरेन की सरकार ने कहा है कि वह मंईयां सम्मान योजना की राशि को डबल कर देगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के मुखिया ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के नेता कहते हैं कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है। हेमंत सोरेन ने कहा कि खुद तो ये लोग कुछ करते नहीं, जब हम महिलाओं को सम्मान देना चाहते हैं, तो हम पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से कहा है कि हमारा बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये दो।