/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz मेघातरी काली मंडा के समीप ट्रेलर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त kk
मेघातरी काली मंडा के समीप ट्रेलर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त
कोडरमा
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघातरी काली मंडा पुल के समीप अनियंत्रित होकर ट्रेलर ट्रक पलट गई। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नवादा से लोहा स्क्रैप लेकर कोडरमा की ओर आ रही थी। इसी क्रम में मेघातरी काली मंडा पुल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा। इस घटना में ट्रक चालक को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा है।
मेघातरी काली मंडा के समीप ट्रेलर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त
मेघातरी काली मंडा के समीप ट्रेलर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त
संत शिरोमणि रविदास जयंती विहिप ने मनाया
कोडरमा
विश्व हिंदू परिषद नगर समिति के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती ब्लॉक रोड स्थित शिव तारा सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रविदास जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी एवं बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद एकघरा एवं संचालन नगर मंत्री विनय कुमार सिन्हा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी ने उनके संपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की सनातन समाज के मार्गदर्शक के रूप में जाने जाने वाले रविदास जी को संत शिरोमणि की उपाधि दी गई। जिससे समस्त हिंदू समाज के लिए सम्मानित एवं पूजनीय माने जाने लगे । वही जिला संरक्षक दीनानाथ पांडे ने भी जानकारी देते हुए बताया कि संत रविदास जी के 40 दोहे को गुरु ग्रंथ साहिब ग्रंथ में भी अपना कर सनातन समाज में सम्मानित करने का कार्य किया है। जयंती समारोह में मुख्य रूप से विभाग समरसता प्रमुख प्रवीण चंद्रा, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा, जिला समरसता पप्पू बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोदी , जिला मंत्री पंकज दुबे, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अभिनव पाठक, जिला बजरंग दल संयोजक राजू यादव , जिला मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, जिला सह मंत्री सह-नगर पालक संजय तरवे, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विजय पांडे, जिला सत्संग प्रमुख सत्येंद्र सिंह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र सिंह , जिला विधि प्रमुख अनिल गुरु, नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी, नगर विशेष संपर्क प्रमुख मनोज राणा, पूनम देवी ,प्रभादेवी ,नेहा पांडे, तन्नू देवी ,पिंकी देवी ,चंदा कुमारी ,सीता वर्मा ,मोहन प्रसाद , प्रेम प्रकाश द्विवेदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
जगतगुरु आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन समाधि होने पर सर्व धर्म विनयाअंजलि सभा आयोजित
कोडरमा/झुमरीतिलैया
दिगंबर जैन समाज के द्वारा जैन विद्यालय पानी टंकी रोड में जगतगुरु आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन समाधि होने पर सर्व धर्म विनयाअंजलि सभा आयोजित की गई सर्वप्रथम गुरुदेव आचार्य विद्यासागर जी के चरणों में विशिष्ट अतिथि एवं समाज के पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित किया श्रीफल चढ़ाया आज के इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री कोडरमा सांसद माननीय अन्नपूर्णा देवी जी माननीय विधायक डॉ निरा यादव जी जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव जी पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान पिंकू सहाय जिले के सभी धर्म समाज के अध्यक्ष मंत्री सामाजिक संस्था के पदाधिकारी शामिल हुए माननीय कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य विद्यासागर ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण राष्ट्रीय कल्याण में लगाया उनकी समाधि का होना पूरे राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए कार्य किया हस्तकरघा उद्योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा बालिकाओं की शिक्षा गाय की रक्षा के लिए गौशाला की स्थापना आदि जनहित राष्ट्रहित के कार्य किया और उनको आगे बढ़ाया उनके द्वारा बताए गए आदर्श पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है समाजसेवी सुरेश झाझंरी के द्वारा आचार्य विद्यासागर को पूरे भारतवर्ष विश्व भर के जैन समाज के द्वारा भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत किए जाने की बात कही गई इस पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वह स्वयं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से जैन समाज की इस मांग को रखेगी और उनसे बात करेगी माननीय विधायक डॉ निरा यादव ने कहा कि आचार्य गुरुवर जन जन के सभी धर्म के आराध्य थे उनके अहिंसा आदर्श को पालन करके ही हम उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहां की जैन गुरु आचार्य विद्यासागर के प्रति सभी धर्म संप्रदाय के लोग समर्पित है उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि आचार्य गुरुवर के बारे में बोलना सूरज को दीपक के समान है वह इस धरती के देवता थे मैं उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं वार्ड पार्षद पिंकी जैन आशा गंगवाल संगीता शर्मा अजय अग्रवाल जगदीश सलूजा यशपाल सिंह कांग्रेस नेता पिंकू सहाय श्याम सुंदर सिंघानिया ललित सेठी राज छाबड़ा सुबोध जैन नवीन पांडया आदि समाजसेवी लोगों ने भी अपने संबोधन के द्वारा गुरु के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की सर्वप्रथम आज आचार्य विद्यासागर के ब्रह्मलीन होने पर उनके प्रति अपने उदगार एवं विचार व्यक्त किए गए आचार्य प्रसन्न सागर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बागेश्वर धाम बाबा की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मंच संचालन करता सुनील छाबड़ा मनीष सेठी दिलीप जैन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जैन महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी ने गुरु वंदना के द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की धन्यवाद ज्ञापन समाज के उप मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने दिया इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान नारायण बरनवाल भाजपा के रमेश सिंह जिला अध्यक्ष अनूप जोशी मोदी समाज के सूर्य देव मोदी पंकज मोदी समाजसेवी हिमांशु केडिया अविनाश सेठ गोपी अगरवाल अरुण ओझा अमित कुमार नवीन आर्य जय कुमार गंगवाल सुशील छाबड़ा अमरेश गंगवाल प्रदीप छाबड़ा पदम सेठी सुरेंद्र काला जैन जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित सेठी सुशील छाबड़ा समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार अजमेरा आदि लोग उपस्थित थे
पीएम नें ऑनलाइन किया नर्सिंग कॉलेज व 100 बेड वाले छात्रावास ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास
कोडरमा
केंद्र सरकार के द्वारा कोडरमा को एक और सौगात मिला । रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज के सामने की परिसर में नर्सिंग कॉलेज के साथ 100 बेड वाले छात्रावास ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास की । इसके पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे । करमा मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया थ नर्सिंग कॉलेज के साथ छात्रावास ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट की कुल राशि 24 करोड़ 51 लाख 10 हजार 400 रुपए है। पर निर्माण एजेंसी ने टेंडर 19 करोड़ 79 लाख 74 हजार 27 रुपए में लिया है। निर्माण एजेंसी का नाम मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज है। ज्ञात हो कि इस कार्य के लिए तीन अन्य कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था, लेकिन मां विंध्यवासिनी एजेंसी ने इसे हासिल किया। लगभग डेढ साल में इसका निर्माण कार्य पूरा करना है। करमा मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, डीसी मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जीप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ आर पी शर्मा, भवन निगम के अभियंता अमित कुमार, जेई योगेंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.इस दौरान उपस्थित अतिथियों नें निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी व कार्यकारी एजेंसी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिए ओर कहा जिस तरह करमा मेडिकल कॉलेज का हाल हुआ उस तरह का कार्य नहीं हो ओर दोनों परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
जान मारने की नीयत से मारकर गंभीर रूप से घायल करने के 5 आरोपीओ को 7 वर्ष सश्रम कारावास

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ वैशाली श्रीवास्तव की आदालत ने सुनाई सजा

एक हज़ार रुपये जुर्माना भी लगाया जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी


कोडरमा
आपसी विवाद में मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ वैशाली श्रीवास्तव की अदालत ने शनिवार को गफूर मियां, उस्मान मियां, गुलाम रसूल मियां, मोहम्मद इस्माइल उर्फ इसराइल मियां एवं मोहम्मद जाकिर सभी विश्व दी जयनगर जिला- कोडरमा निवासी को 307 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 7 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही ₹10000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं अदालत ने 147, 148,149 व 504 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए कारावास की सजाऐ सुनाई एव जुर्माना लगाया । सभी सजाऐ साथ-साथ चलेंगी। मामला वर्ष 2017 का है । इसे लेकर जयनगर थाना कांड संख्या 155/ 2017 एवं ST- 01/2018 दर्ज किया गया था। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला एवं अधिवक्ता मोहन प्रसाद एम्बेसड ने किया। इस दौरान सभी 12 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला एवं अधिवक्ता मोहन प्रसाद अम्बष्ट ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रंजीत दुबे ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा तय कीया और जुर्माना लगाया। इसे लेकर अमानत मियां पिता स्वर्गीय हुसैनी मियां बिरसोडीह जयनगर निवासी ने थाना को दिए बयान में कहा था की वह 18/07/2017 को सुबह 9:00 बजे खेत की ओर जा रहा था तो देखा की उसके भाई महबूब मियां के घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर उस्मान मियां ,गफूर मियां, मोहम्मद इसराइल उर्फ इसराइल मियां, मोहम्मद जाकिर , गुलाम रसूल मियां एवं कई उन लोग मिलकर उसके भाई महबूब मियां को टागी, लाठी , रड से मार रहे हैं। वह बचाव करने गया इसी दौरान उस्मान मियां टागी से उसके सर पर वार कर दिया । वहीं इसराइल ने रात से उसे सर पर वार किया जिससे अगर सर फट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसके पुत्र जावेद एवं उसके भाई महबूब को भी जान मारने की नीयत से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, हल्ला होने पर लोगों को जमा होता देख और घर में रखा हुआ बक्सा जिसमें जेवर था उसे लेकर भाग गया।
आरपीवाई बीएड कॉलेज में अंगदान पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा
रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को अंगदान कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शैक्षिक कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार सहित सहायक प्राध्यापकों ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन प्रशिक्षु माधुरी कुमारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ संजीव कुमार ने कहा कि, हमारे देश में परमार्थ को इतना ऊपर रखा गया है कि दूसरों के सुख के लिए, लोग, अपना सर्वस्व दान देने में भी संकोच नहीं करते। हमें बचपन से शिवि और दधीचि जैसे देह-दानियों की गाथाएँ सुनाई जाती हैं। मेडिकल साइंस के इस दौर में अंग दान, किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है। यह जीवन के लिए उपहार है। यह करके हम कई लोगों को जीवनदान दे सकते हैं। अंगदान किसी ऐसे व्यक्ति को अंग का दान है जिसे उसकी स्थिति और स्वास्थ्य स्थिति को बढ़ाने के लिए प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक प्राध्यापक राजेश पांडेय ने दान की महत्ता को बताते हुए कहा कि, किसी भी दान में अपना स्वार्थ नही बल्कि दूसरों का हित है। आज हमारा विज्ञान इतना तरक्की कर चुका है कि, यदि किसी व्यक्ति का कोई अंग खराब हो गया तो उसे बदला जा सकता है। मौके पर एनएसएस प्रभारी सह सहायक प्राध्यापक मो. सेराज, मनोज विश्वकर्मा, अनिल कुमार, सैयद खुर्शीद अली, हरचरण सिंह, सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी मिथलेश कुमार, श्रवण कुमार, शाहिद खान, गौरव सिन्हा, सेंटू कुमार, राजकुमार यादव, कुंदन कुमार, सहित प्रशिक्षुगण मौजूद रहे।
साइकिल सवार दो लोग घायल
कोडरमा
मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख मार्ग बरियरडीह स्थित बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवां पंचायत के ग्राम पीछरी (टोला संपहा) निवासी सहदेव बेसरा 29 वर्ष पिता मिठू बेसरा एवं तालो बासके 27 वर्ष पिता दासो बासके के रूप में पहचान की गई है। जानकारी  अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति घोडथम्बा से बाजार कर लौट रहा था। इसी दौरान उक्त मार्ग पर पहुचने पर नवलशाही की ओर से घोडथम्बा की ओर जा रही एक अज्ञात वहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उक्त दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख आस- पड़ोस के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां ग्रामीणों के पहल पर 108 एम्बुलेंस के सहारे उक्त दोनों घायल व्यक्ति को कोडरमा सदर अस्पताल इलाज हेतु भेजवा दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल सहदेव बेसरा की स्थिति नाजुक बताई गई है, तथा तालो बासके को मामूली चोट लगी थी।
नावाडीह स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस के ठहराव का किया गया शुभारम्भ
कोडरमा
नावाडीह स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया गया I शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा नावाडीह स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया I इस अवसर पर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। गाड़ी संख्या 18617 राँची-मधुपुर एक्सप्रेस 11:14 बजे नावाडीह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 11:16 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी संख्या 18618 मधुपुर-राँची एक्सप्रेस 17:10 बजे नावाडीह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 17:12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
जरुरत मन्दो को किया गया रक्तदान

कोडरमा/झुमरीतिलैया
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली सामाजिक संगठन टीम जीरो झारखंड के केंद्रीय संयोजक अली हैदर (बंटी) के पास के एक व्यक्ति ने अपनी परिचित एक गर्भवती महिला के लिए बी पॉजिटिव रक्त की अपील की। वहीं दूसरी ओर मरकच्चो की एक महिला मरीज जिनका सदर अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था उनके परिजनों ने भी रक्त उपलब्ध कराने की अपील की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए अली हैंदर (बंटी) ने एस एस मोटोजेन टाटा मोटर्स झुमरी तिलैया ब्रांच के अपने साहकर्मी सचिन कुमार पांडेय एवं आरूषी कुमारी से मरीजों की मदद करने के लिए रक्तदान करने की अपील की । अपील के बाद उपरोक्त तीनों ने सदर अस्पताल कोडरमा के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। विदित हो की आरूषी कुमारी और सचिन पांडेय का अपनी जीवन का यह पहला रक्तदान किया था ।उन्होंने कहा कि आज पहली बार उन्होंने रक्तदान किया है, किसी मजबूर मरीज की मदद करके बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है और भविष्य में जब कभी किसी को उनके रक्त की जरूरत पड़ेगी तो वे हमेशा रक्तदान करने के लिए तैयार हैं।