भागवत कथा में आशुतोष महाराज के प्रवचन में श्री कृष्ण, रूक्मिणी विवाह प्रसंग सुन झूम उठे श्रद्धालु
आजमगढ । विश्वकल्यार्थ रामलीला प्रांगण में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को छठवें दिन दुर्गेश पांडेय ब साथी विद्वतजनों द्वारा यज्ञ मण्डप में शामिल मुख्य यजमान के साथ अन्य श्रद्धालुओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कराया गया।
अपरान्ह व्यासपीठ से अशुतोष महराज ने श्री कृष्ण जी के रण छोर की भाव पूर्ण कथा सुनाई। श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह की कथा संग झांकी प्रस्तुत की गई। यथा शक्ति श्रद्धालुओ ने वैवाहिक झांकी के चरण रज के साथ दान दक्षिणा दिया। संगीत मई कथा संग भजनो के गायन के आनंदोत्सव में श्रद्धालु झूम उठे। एक दूसरे को बधाई दी।संगीत मई कथा ब भजनों को सुनाया जिसे सुन श्रद्धालु भक्ति भाव से आनंदित होते रहे।
इस अवसर पर डा राम आशीष, डा मनोज यादव, चंद्रिका प्रताप,सुरेश मौर्य,अनिल, अरविद , चम्पामौर्य ,शिमला प्रजापति, शान्ति आर्या, ममता सोनी विष्णु मोदनवाल,शीतल सोनी, सारिका सिंह मुकेश यादव अंश सोनी, आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। से आशुतोष जी महाराज ने भाव पूर्ण प्रसंग सुना श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
Sep 26 2024, 16:47