आजमगढ़:-लालना हमार हो दिघार्यु, माताओं ने रखा जीवित्पत्रिका निर्जिला व्रत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जनपद सहित तहसील क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जुतिया का पर्व धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया माताओं ने अपने पुत्र के दीघार्यु के लिए निर्जला व्रत रख कर पूजन अर्चन किया । नगर पंचायत माहुल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था महापर्व जीवित्पत्रिका के बुधवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया जीवित्पत्रिका के पर्व पर बुधवार को माहुल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र आस्था के रंग में रंगे रहे ।
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया माताओं ने कठोर निर्जला व्रत रख कर पुत्रों के दीघार्यु होने की कामना किया। माहुल नगर पंचायत के अलावा अंबारी, दीदारगंज, पलिया, खंजहापुर, बिलारमऊ भेड़िया, गोधना, मैगना, गूमकोठी पुरामया गंनवारा अतरडिहा ब्रम्हचारी रसूलपुर दखिंनगावा सहित छेत्र के सभी मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भरी भीड़ रही देर शाम तक व्रती माताओं ने पूजा अर्चना के बाद जीवित्पत्रिका की कथा सुन कर पुत्र के दीघार्यु होने की कामना किया ।
नगर पंचायत माहुल के सिद्ध पीठ काली चौरा माहुल मंदिर पर व्रती माताओं के पहुंचने का शिलशिला चार बजे दिन से ही शुरू हो गया था
शाम होते ही मंदिर परिषद में भारी भीड़ जुट गई श्रद्धालु महिलाओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया पूजा स्थलों पर माताओं के साथ कथा सुनने वाले के भारी भीड़ रही। इस मौके पर व्रती माताओं ने कथा सुनी और पुत्र की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना की माताओं द्वारा गाय के गोबर से गोटा बनाया गया अछत पेड़ा दूर्वा का माला पान सुपाड़ी सेब केला साड़ी जुतिया आदि चढ़ाया गया।
मंदिर परिषद में गंदगी का अंबार देख कर माताएं बहनें एवं नगर की जनता ने तरह तरह की चचार्एं की नगर के लोगों ने स्वयं खुद थोड़ा बहोत सफाई किया उसके बाद माताओं बहनों ने गोट बना कर पूजा अर्चना किया। खास बात यह है कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पूजा स्थल के बगल में निवास करते है। उसके बावजूद सफाई का यह रहा हाल।। कार्यक्रम संयोजक सुजीत जायसवाल आशु ने सभी माताओं बहनों का चरण स्पर्श किया इस मौके पर शिव शंकर मिश्रा आशीष पांडे सुशांत सिंह कुंदन सिंह कल्लू यादव रवि मोदनवाल विष्णु पांडे विक्की अधिकारी अजीत मौर्य कौशल कुमार पाठक नरेश राजभर सोनू जायसवाल संतोष सोनी आदि लोग रहे।
Sep 25 2024, 19:21