आजमगढ़:-चेकिंग के दौरान लाखों की वसूली के किया गया विद्युत विछेदन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा में विद्युत विभाग द्वारा लगातार की जा रही चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की बकाया बिल की वसूली के साथ ही दर्जनों उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
फूलपुर कस्बा विद्युत उपकेंद्र के जेई और उनकी टीम द्वारा कस्बा में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान राजस्व वसूली के साथ ही भार वृद्धि और विद्यत विच्छेदन की कार्यवाही भी का जा रही है। शबाना आजमी रोड पर की गई चेकिंग के दौरान 2.10 लाख बकाया बिल की वसूली की गई। इसके साथ ही 25 उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन किया गया।
वहीं 5 उपभोक्ताओं को सेंक्शन भार के अधिक लोड होने पर उनकी क्षमता वृद्धि की गई। विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। उपभोक्ता अपने बिल जमा करने के लिए उपकेंद्र पर पहुचने लगे। उपकेंद्र के जेई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बताया कि जो लोग बाईपास करके विद्युत का प्रयोग करते पाए जाते हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है। जिन उपभोक्ताओं का अधिक बिल बकाया है उनकी लाइन कतई जा रही है। जिनका लोड अधिक है उनका लोड बढ़ाया जा रहा है।
Sep 25 2024, 18:50