छात्र के परिजनों की खामोशी बनी रहस्य का विषय
अमृतपुर फर्रुखाबाद । बुधवार सुबह स्कूल की छात्रा की पानी में डूब कर मौत हो गई। ग्राम ताजपुर निवासी हरिकिशन की 16 वर्षीय पुत्री अलका देवी अमृतपुर के दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। प्रतिदिन की भांति साइकिल द्वारा अपनी बहन मधु के साथ स्कूल जा रही थी।
अपने गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर कुठला झील के किनारे पुलिया के करीब गड्ढे में भरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। उसकी बहन वहां से भाग कर अपने घर गई और परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर परिजन व राहगीरों के साथ सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। थाना पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर थाना प्रभारी मीनेष पचौरी चौकी प्रभारी विमल कुमार अपने अन्य साथियों के साथ पहुंच गए और जानकारी जुटाने में लग गए थाना।
अध्यक्ष ने बताया कि छात्रा की लाश पानी से निकली गई। साइकिल स्कूली बैग व चप्पल मौके पर मिली। परिजनों से जानकारी जुटायी गई तो कोई भी परिजन सही जानकारी देने को तैयार नहीं था। बहन भाई व पिता बातचीत करने के तरीके को घुमा रहे थे। पोस्टमार्टम कराने को भी तैयार नहीं हो रहे थे। जिससे लोगों के अंदर संदेह पनपने लगा। मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर कोई भी परिजन सही उत्तर देने को तैयार नहीं हुआ। सभी एक दूसरे को खामोश करने में लगे हुए थे। पुलिस ने भी छात्रा की मौत पर संदेह जताया। जबकि उसकी बहन का कहना था कि पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गई और डूब गई। जबकि वहां से निकलते समय रोड की चौड़ाई काफी है और पानी की तरफ जाने का कोई कारण ही नहीं बनता। फिर पैर कैसे फिसला और छात्रा उस पानी तक कैसे पहुंची। अगर डूब गई थी तो उसकी बहन ने वहां से निकलने वाले राहगीरों को मदद के लिए क्यों नहीं पुकारा जैसे तमाम रहस्य मौत को संदिग्ध बनाते हैं।
गांव के ग्रामीणों ने भी दबी जुबान छात्रा की मौत पर उंगली उठाने का काम किया। पुलिस भी छात्रा की मौत को हल्के में नहीं ले रही है। जांच प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पुलिस इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए बेताब दिखाई दी।छात्रा की मौत का कारण कोई भी हो देखने वाला प्रत्येक व्यक्ति अचंभित हो जाता है। फिलहाल समय के घटना चक्र के अनुसार पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस रहस्य से पर्दा उठाने में कामयाब जरूर हो जाएगी।
Sep 25 2024, 18:00