मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से जनहानि होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिम्मेदार
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिलास्तरीय समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों पर अत्यधिक नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये, दुकानों पर कटे हुये फल न बिके, मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने बालो पर कानूनी कार्यवाही की जाये, सभी दुकानों का अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन नही किया जा रहा है व निर्देशित किया कि सभी टाउन एरिया में एस0डी0एम0 की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ मीटिंग कराई जाये, जिलाधिकारी ने कहा कि यदि खराब खाद्य पदार्थों के सेवन के कारण कोई जनहानि होती है तो खाद्य सुरक्षा विभाग व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Sep 25 2024, 16:31