खनन माफियाओं का आतंक, युवक को बंधक बना कर मारपीट
![]()
खजनी गोरखपुर। खनन विभाग से शिकायत करने के आरोप में अवैध खनन में संलिप्त खनन माफियाओं ने बीते 15 सितंबर को खजनी थाना क्षेत्र के सियर गांव से लौट रहे बाइक सवार एक युवक को नंदापार और सियर गांव के बीच में रोक लिया उसकी बाइक छीन ली और मारपीट कर पिस्टल सटाकर बंधक बना लिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया था।
घटना से भयभीत युवक को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई तो परिजनों ने इलाज के लिए शहर के पल्स अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य लाभ के बाद खजनी थाने में पहुंचे गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन गांव के निवासी युवक राजेंद्र यादव के पुत्र मोनू यादव 30 वर्ष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 सितंबर को वह सियर गांव से अपने साइट से रात लगभग 1.30 बजे वापस लौट रहा था रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था जहां पर खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी।
खनन माफियाओं ने मोनू यादव को खनन विभाग से शिकायत करके तुम्हीं हम लोगों को पकड़वाए हो ऐसा आरोप लगाते हुए रास्ते में रोक कर मारा-पीटा और बाइक छीन ली तथा फागू यादव ने पिस्टल सटा कर उसे कार में बैठा कर अगवा कर लिया। मारते पीटते हुए उसे कई स्थानों पर घुमाते हुए छपियां गांव के अर्जुन यादव के घर ले जा कर कुर्सी पर बैठा कर आलमारी में रखे सामान बिखेर दिए और वीडियो बना कर चोरी में फंसाने की धमकी देते हुए घटना की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छपियां पशु बाजार के पास ले जाकर छोड़ दिया और मोबाइल फोन तोड़ कर फेंक दिया था।
घटना से भयभीत मोनू यादव को घर पहुंचने पर हार्ट अटैक की शिकायत हुई तो उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य होने पर 23 सितंबर को खजनी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने 6 नामजद आरोपितों अर्जुन यादव, करन यादव निवासी गांव छपियां थाना खजनी फागू यादव निवासी ग्राम एकला थाना गीडा जयकरन यादव निवासी ग्राम छताईं थाना खजनी आशीष यादव निवासी ग्राम नंदापार थाना खजनी और रवि यादव निवासी अज्ञात सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 373/2024 में बीएनएस की धाराओं 191(2), 191(3), 115(2),351(3), 324(4) में दंगा, मारपीट, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, शस्त्र दिखाने, धमकी देने आदि के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।














खजनी गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में सामुहिक स्वच्छता अभियान चला कर अपने आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने का संदेश दिया।
Sep 24 2024, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k