नेत्रहीन बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को फल आदि वितरित किये
संभल । अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर जनपद संभल की चंदौसी की ग्राम पंचायत रतनपुर खुर्द में स्थित के.एस.जे. हाईस्कूल में अध्यनरत मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के जागरुकता हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सम्भल द्वारा एक कार्यकम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि सरकार मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्ंयाग बच्चों सहित अन्य दिव्ंयांगजनों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के बच्चों के द्वारा सामूहिक रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-स्वागत गीत एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा छात्रों के पठन पाठन से सम्बन्धित कुशलताओं का परीक्षण किया गया।
दिलीप कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी मूक बधिर तथा नेत्रहीन बच्चों का उत्साहबर्धन किया तथा उनको दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गयी, इसके साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यकम के इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा सांकेतिक भाषा की महत्वता तथा दैनिक जीवन में आने वाले उसके उपयोगिता के उपर सबका ध्यान आकर्षित किया गया। कार्यकंम में उपस्थित रतनपुन खुर्द की ग्राम प्रधान सुमन यादव तथा समाजसेविका रीनू यादव द्वारा मूक बधिर, नेत्रहीन दिव्ंयाग बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के बारे में जानकारी देकर मूक बधिर तथा नेत्रहीन बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को फल आदि वितरित किये।
जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के अन्त में श्री दिलीप कुमार तथा ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन यादव द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई तथा बच्चों के रहने के वालों कमरों का निरीक्षण किया गया, जिनकी स्थिति संतोषजनक पायी गयी और अन्त में अतिथियों द्वारा बच्चों के खाने के लिए बने हुये भोजन को खाकर उसके गुणवत्ता की परख की गयी। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया।
Sep 24 2024, 19:34