अमृतपुर विधायक ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
फर्रुखाबाद । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वा जन्म दिवस पर ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में इस देश को कैसे आगे बढ़ाया जाए और वह खुद कैसे आगे बढ़े इस पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री समाज के लिए समर्पित करते हैं व्यक्ति हैं कुछ लोग अपने जन्म दिवस पर मेला लगते हैं और नाच गाना करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर गरीब कल्याण गरीबों का स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा व्यवस्था की ओर ध्यान देते हैं l उन्होंने कहा कि आज जो यहां प्रदर्शनी लगी है वह किसी राजनीतिक व्यक्ति की नहीं है l देश के लोगो को आगे कैसे बढ़ाना है इसको लेकर प्रदर्शन लगाई गई है l उन्होंने कहा कि देखने व्यापक परिवर्तन इस 10 वर्ष के अंदर आया है ।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के साथ स्वच्छता की ओर किसी ने ध्यान दिया है तो वह है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं उन्होंने कहा कि आम नागरिक के अंदर भी आज स्वच्छता की भावना पनप रही है उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संबंध बीमारियों से भी है जब से स्वच्छता रहेंगे तो सभी बीमारियों से निजात मिल सकेगी l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे कार्य करते हैं ,इससे सभी को नसीहत लेनी चाहिए और श्रम करना चाहिए l
Sep 24 2024, 18:55